संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ जाने वाली रोड की बाधाएं दूर हो गई है पिछले 15 साल से अटकी पड़ी हुई यह रोड अब 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल पर रोड के लिए जमीन देने को टी-सीरीज प्रबंधन राजी हो गया है। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी इस रोड को बनाने के लिए सैद्धांतिक और प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है। लगभग 31 करोड रुपए की इस परियोजना के लिए शीघ्र ही प्राधिकरण के द्वारा टेंडर जारी किए जाएंगे। रोड का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद पूरा होने में लगभग 6 माह का समय लगेगा। इस रोड के बनने से एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ नॉलेज पार्क एक, दो व तीन और नोएडा के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। यह रोड 15 साल पहले बना था लेकिन तभी से एक तरफ ही यातायात चल रहा था।

दरअसल, एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ जाने का मार्ग अनुमान 15 साल से अटका हुआ है। यह जमीन टी सीरीज कंपनी की है कई बार कंपनी प्रबंधन से बात करके इस मामले का हल निकालने का प्रयास किया गया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। जिसके बाद यह मामला कोर्ट में पहुंच गया लेकिन कंपनी रोड बनाने के लिए जमीन देने को तैयार नहीं हुई। एक ही तरफ की रोड बनी होने के कारण एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ आने-जाने के लिए वहान इसी रोड से गुजरते हैं इससे दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनर्जी रवि कुमार ने एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की रोड को बनाने के लिए टी सीरीज कंपनी से वार्ता की पहल की। सीईओ के साथ ही एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने भी परियोजना विभाग की टीम के साथ टी-सीरीज कंपनी प्रबंधन से कई दौर की वार्ता की। हाल ही में इस मसले का हल निकल आया है। वाहनों की आवा-जाही की दिक्कत को देखते हुए कंपनी प्रबंधन रोड की जमीन देने को तैयार हो गई है। प्राधिकरण इस रोड को जल्द बनने जा रहा है।

एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी एस ने बताया कि रोड को बनने के लिए सीईओ से सैद्धांतिक व प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इसका टेंडर जल्द ही जारी किया जाएगा कंपनी का चयन व निर्माण जल्द शुरू करने की तैयारी है । उन्होंने बताया कि एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय के बीच तीन-तीन लाइन की रोड बनेगी टोटल 6 लाइन की रोड बनेगी व दोनों तरफ सर्विस रोड और सेंट्रल वर्ज बनेगा। पहले से निर्मित रोड की री सरफेसिंग भी होगी सर्विस रोड की ड्रेन का निर्माण होगा। निर्माण शुरू होने के बाद कार्य को पूरे होने में 6 महीने का वक्त लगने का अनुमान है। इस रोड के बनने से एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ नॉलेज पार्क एक दो या तीन के बीच आना जाना आसान हो जाएगा इसके साथ ही हिडेन का पुल का निर्माण हो रहा है इस पुल के चालू होने के बाद नोएडा के सेक्टर 143 से लोग चौक के बीच वाहनों की आवाज आई बढ़ेगी। इस लिहाज से भी लोग चौक से शारदा विश्वविद्यालय रोड काफी है में इसे परी चौक पर ट्रैफिक का दबाव भी काम हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here