बॉलीवुड – The Hind News https://thehindnews.live Mon, 07 Apr 2025 02:34:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 बॉलीवुड जगत में दौड़ी शोक की लहर, इस एक्ट्रेस की मां का हुआ निधन https://thehindnews.live/2025/04/07/a-wave-of-grief-ran-in-bollywood-this-actresss-mother-passed-away/ https://thehindnews.live/2025/04/07/a-wave-of-grief-ran-in-bollywood-this-actresss-mother-passed-away/#respond Mon, 07 Apr 2025 02:34:00 +0000 https://sancharnow.com/?p=28103 नई दिल्ली। अभी फिल्म इंडस्ट्री मनोज कुमार के निधन के शोक से उभरी ही नहीं थी कि एक और बुरी खबर सामने आ गई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभिनेत्री के सिर से उनकी मां का साया उठ गया है। भले ही एक्ट्रेस की मां हमेशा लाइमलाइट से दूर रही हों, लेकिन वह हमेशा अपनी बेटी के साथ मजबूती के साथ खड़ी रहती थीं। ऐसे में उनके जाने से एक्ट्रेस को गहरा सदमा लगा है।

जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस को 24 मार्च को मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी मां किम को स्ट्रोक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और पिछले 13 दिन से वह ICU में भर्ती थीं। जैसे ही जैकलीन को अपनी मां की तबीयत का पता चला तो वह सब कुछ छोड़ मुंबई वापस आ गई थीं और अपनी मां की देखभाल कर रही थीं।

प्राइवेट तरीके से होगा अंतिम संस्कार

मगर रविवार को अचानक सोशल मीडिया पर जैकलीन फर्नांडिस के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। कहा जा रहा है कि जैकलीन की मां का अंतिम संस्कार प्राइवेट तरीके से आयोजित किया जाएगा, जहां सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली ही शामिल होगी। फिलहाल, जैकलीन या उनकी टीम की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

मां के लिए छोड़ दिया था IPL

जैकलीन फर्नांडिस 26 मार्च को गुवाहाटी में होने वाले आईपीएल सेरेमनी (IPL 2025) में परफॉर्मेंस देने वाली थीं। मगर मां के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद वह वापस मुंबई आ गई थीं और उन्होंने परफॉर्मेंस नहीं दी थी। बता दें कि जब एक्ट्रेस की मां अस्पताल में भर्ती थीं, तब किक में उनके साथ काम कर चुके सलमान खान (Salman Khan) भी उनसे मिलने गए थे।

जैकलीन फर्नांडिस की अपकमिंग मूवीज

बात करें जैकलीन के वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार एक्ट्रेस सोनू सूद के साथ फिल्म फतेह में नजर आई थीं। उनके पास अपकमिंग फिल्मों की एक लिस्ट है। वह अजय देवगन के साथ रेड 2, वेलकम टू द जंगल और वेलकम 5 में नजर आने वाली हैं।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/07/a-wave-of-grief-ran-in-bollywood-this-actresss-mother-passed-away/feed/ 0
L2 Empuraan की सफलता के बीच निर्माता गोकुलम गोपालन के घर ईडी की छापेमारी, बरामद हुए डेढ़ करोड़ रुपये https://thehindnews.live/2025/04/06/amidst-the-success-of-l2-empuraan-ed-raids-the-house-of-producer-gokulam-gopalan/ https://thehindnews.live/2025/04/06/amidst-the-success-of-l2-empuraan-ed-raids-the-house-of-producer-gokulam-gopalan/#respond Sun, 06 Apr 2025 03:05:44 +0000 https://sancharnow.com/?p=28070 चेन्नई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिल्म प्रोड्यूसर गोकुलम गोपालन के आवास और कार्यालय परिसर का सर्च ऑपरेशन पूरा कर लिया है. इस ऑपरेशन के दौरान ईडी ने 1.5 करोड़ रुपये नकद और ‘अपराध सिद्ध करने वाले दस्तावेज’ जब्त किए है. यह सर्च ऑपरेशन फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा), 1999 के उल्लंघन की चल रही जांच का हिस्सा था.

एजेंसी सूत्रों के अनुसार, ईडी ने 1.5 करोड़ रुपये नकद और वित्तीय लेनदेन से संबंधित कई डॉक्यूमेंट्स जब्त किए हैं. इन डॉक्यूमेंट्स की आने वाले दिनों में जांच की जाएगी. जांच के दौरान जो भी निष्कर्षों निकलेगा, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. ईडी की कोच्चि यूनिट ने अपने चेन्नई काउंटरपार्ट के सहयोग से इस ऑपरेशन का नेतृत्व किया.

चल रही जांच ‘एम्पुरान’ के प्रोडक्शन से जुड़ी हुई है. यह फिल्म राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), खुफिया ब्यूरो (आईबी) और ईडी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों के पोट्रियल को लेकर दक्षिणपंथी समूहों की तीखी आलोचना का शिकार हुई है. जांच का केंद्र फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा), के 1,000 करोड़ रुपये के उल्लंघन से जुड़ा है. इसमें कुछ एनआरआई के साथ संदिग्ध लेन-देन और अनधिकृत वित्तीय गतिविधियां शामिल हैं.

फेमा उल्लंघनों के अलावा, एजेंसी गोकुलम की कंपनी के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत संभावित उल्लंघनों के लिए धोखाधड़ी की कई शिकायतों की भी जांच कर रही है. गोकुलम गोपालन, जो चिटफंड, फाइनेंस, फिल्म प्रोडक्शन और खेल में रुचि रखने वाले गोकुलम ग्रुप को लीड करते हैं, 2023 से ईडी की जांच के दायरे में हैं. उनसे पहले ही कई दौर की पूछताछ हो चुकी है.

ईडी की कार्रवाई पर तीखी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. हंगामे के बीच, फिल्म मेकर्स ने स्वेच्छा से केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से फिल्म को फिर से एडिट करने के लिए संपर्क किया. फिल्म के लीड एक्टर मोहनलाल ने भी फेसबुक पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी.

मोहनलाल ने लिखा, ‘मैं समझता हूं कि एम्पुरान में कुछ सामाजिक-राजनीतिक विषयों ने दर्शकों को मानसिक रूप से परेशान किया है. एक कलाकार होने के खातिर मेरी यह जिम्मेदारी है कि मैं यह सुनिश्चित करूं कि मेरी कोई भी फिल्म किसी राजनीतिक, वैचारिक या धार्मिक समूह के खिलाफ नफरत को बढ़ावा न दे. हम, एम्पुरान टीम, इस परेशानी के लिए ईमानदारी से खेद व्यक्त करते हैं. हमने आपत्तिजनक कंटेंट को हटाने का फैसला किया है.’ री-एडिट और माफीनामा के बावजूद, दक्षिणपंथी सर्कल की आलोचना कम नहीं हुई है.

जैसे-जैसे ईडी अपनी जांच तेज कर रही है वैसे-वैसे एम्पुरान एक बढ़ते राजनीतिक और कानूनी विवाद में फंसती जा रही है, जो भारतीय सिनेमा, राजनीति और कानून प्रवर्तन के बीच बढ़ते हुए तनावपूर्ण अंतर्संबंध को उजागर करती है.

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/06/amidst-the-success-of-l2-empuraan-ed-raids-the-house-of-producer-gokulam-gopalan/feed/ 0
दिग्गज गायक हंस राज हंस की पहली पत्नी रेशम कौर का निधन https://thehindnews.live/2025/04/03/veteran-singer-hans-raj-hanss-first-wife-resham-kaur-passes-away/ https://thehindnews.live/2025/04/03/veteran-singer-hans-raj-hanss-first-wife-resham-kaur-passes-away/#respond Thu, 03 Apr 2025 03:05:51 +0000 https://sancharnow.com/?p=27959 प्रसिद्ध सूफी गायक और राजनेता हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं और हाल ही में हृदय संबंधी समस्याओं के कारण उनका इलाज भी चल रहा था। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले दिल की बीमारी के चलते उन्हें स्टेंट लगवाना पड़ा था। करीब 60 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली।

संगीत और राजनीति जगत में शोक

रेशम कौर के निधन की खबर से न केवल उनका परिवार बल्कि संगीत और राजनीतिक जगत में भी शोक की लहर है। हंसराज हंस, जो पंजाबी लोक और सूफी संगीत के प्रसिद्ध गायक हैं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य भी हैं और दिल्ली से लोकसभा सांसद रह चुके हैं।

हंसराज हंस की संगीत यात्रा

हंसराज हंस को उनकी पंजाबी लोक, सूफी और बॉलीवुड की गायकी के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई हिट पंजाबी-पॉप एल्बम भी जारी किए हैं और अपने शानदार करियर के दौरान कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें पद्मश्री सम्मान भी शामिल है। इसके अलावा, वह नकोदर स्थित लाल बादशाह दरगाह के गद्दीशीन भी हैं।

रेशम कौर के निधन से उनके परिवार और चाहने वालों को भारी क्षति हुई है। उनके अंतिम संस्कार में परिवार, करीबी दोस्त और कई प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हो सकती हैं।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/03/veteran-singer-hans-raj-hanss-first-wife-resham-kaur-passes-away/feed/ 0
अजय देवगन ने काजोल संग बीच में ही छोड़ दिया था हनीमून, एक्ट्रेस ने बताया पूरा किस्सा https://thehindnews.live/2025/04/02/ajay-devgan-left-his-honeymoon-with-kajol-midway/ https://thehindnews.live/2025/04/02/ajay-devgan-left-his-honeymoon-with-kajol-midway/#respond Wed, 02 Apr 2025 03:04:06 +0000 https://sancharnow.com/?p=27925 अजय देवगन और काजोल इंडस्ट्री के पावर कपल हैं. उन्होंने 1999 में शादी की थी. अजय और काजोल बहुत पॉपुलर कपल हैं. उन्होंने सीक्रेट तरीके से शादी की थी. उनकी शादी में सिर्फ फैमिली और करीबी दोस्त ही शामिल थे.  दोनों अक्सर अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते रहते हैं.

एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया था कि उन्होंने अजय से शादी से पहले शर्त रखी थी. काजोल ने कहा था कि वो दुनिया घूमना चाहती हैं और दो महीने का हनीमून मनाना चाहती हैं.

अजय देवगन ने बीच में छोड़ा था हनीमून

शो आप की अदालत में काजोल ने कहा था, ‘मैंने अजय से कहा था कि तुम मुझसे सच में शादी करना चाहते हो? तो तुम्हें मुझे वो हनीमून देना पड़ेगा. तो अजय ने कहा था ओके बेबी.’ लेकिन इसें इंटरेस्टिंग पार्ट ये है कि अजय ने अपना हनीमून छोटा कर दिया था. 40 दिन के बाद अजय को घर की याद आने लगी थी तो वो काजोल के साथ वापस आ गए थे.

अजय देवगन ने बीमार होने का बहाना किया और काजोल से कहा कि उन्हें बुखार है. काजोल ने उन्हें कहा था कि वो दवा ले लें और डॉक्टर को दिखा लें. लेकिन अजय ने कहा कि वो घर जाना चाहते हैं. काजोल ने बताया, ‘हनीमून के एंड में अजय थक गया था. उसे घर की याद आने लगी थी. 40 दिन के बाद वो ऐसा था कि मैं थक गया हूं. मुझे बुखार है. घर की याद आ रही है. तो मैंने कहा कि ठीक है हम वापस जा सकते हैं.’

बता दें कि अजय और काजोल साथ में बहुत खुश हैं. दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. अजय और काजोल के एक बेटी निसा और एक बेटा युग है.

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/02/ajay-devgan-left-his-honeymoon-with-kajol-midway/feed/ 0
’10 साल से वहां नहीं रहता…’ मुंबई पुलिस पहुंची Kunal Kamra के घर, तो कॉमेडियन ने किया खुलासा https://thehindnews.live/2025/04/01/when-mumbai-police-reached-kunal-kamras-house/ https://thehindnews.live/2025/04/01/when-mumbai-police-reached-kunal-kamras-house/#respond Tue, 01 Apr 2025 03:19:04 +0000 https://sancharnow.com/?p=27885 मुंबई: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा(Kunal Kamra) एक बार फिर विवादों में हैं। उन्होंने मुंबई पुलिस पर तंज कसा है। पुलिस उनकी तलाश में उनके पुराने पते पर गई थी। कामरा के ऊपर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde) पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। कामरा ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि पुलिस एक ऐसे पते पर जा रही है जहां वे पिछले 10 सालों से नहीं रहे हैं। उन्होंने इसे समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी बताया। उनके खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। मद्रास हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है।

मुंबई पुलिस पर कटाक्ष किया

कुणाल कामरा ने अपने ‘X’ पोस्ट में मुंबई पुलिस पर कटाक्ष किया। दरअसल, कामरा पर आरोप है कि उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में कुछ अपमानजनक बातें कही थीं। इसी सिलसिले में मुंबई पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उनके खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गई हैं। जलगांव शहर के मेयर ने भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा नासिक के एक होटल व्यवसायी और एक व्यापारी ने भी शिकायत दर्ज कराई है।

कुणाल कामरा को दो बार बुलाया

मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया है। लेकिन वे अभी तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं। 27 मार्च को मुंबई पुलिस ने उन्हें 31 मार्च को खार पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा था। यह तीसरा समन था। यह समन शिवसेना MLA (विधान सभा सदस्य) मुरजी पटेल की ओर से खार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद जारी किया गया था।

कामरा को मद्रास हाई कोर्ट से मिली है राहत

हालांकि कुणाल कामरा को मद्रास हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। 28 मार्च को मद्रास हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी। जस्टिस सुंदर मोहन ने 7 अप्रैल तक कुछ शर्तों के साथ अंतरिम अग्रिम जमानत दी है। कुणाल कामरा ने मद्रास हाई कोर्ट में ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी थी। उन्होंने कहा था कि हाल ही में की गई अपनी व्यंग्यात्मक टिप्पणियों के बाद उन्हें कई धमकियां मिल रही हैं। इसलिए उन्होंने कोर्ट से सुरक्षा मांगी थी।

क्या है मामला?

यह पूरा मामला कुणाल कामरा की उन टिप्पणियों से शुरू हुआ है जो उन्होंने कथित तौर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में की थीं। इन टिप्पणियों के बाद उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई गईं। मुंबई पुलिस उनकी तलाश कर रही है और उन्हें पूछताछ के लिए बुला रही है।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/01/when-mumbai-police-reached-kunal-kamras-house/feed/ 0