राष्ट्रीय – The Hind News https://thehindnews.live Mon, 07 Apr 2025 02:44:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुर्तगाल और स्लोवाकिया की राजकीय यात्रा पर रवाना, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा https://thehindnews.live/2025/04/07/president-draupadi-murmu-leaves-on-a-state-visit-to-portugal-and-slovakia/ https://thehindnews.live/2025/04/07/president-draupadi-murmu-leaves-on-a-state-visit-to-portugal-and-slovakia/#respond Mon, 07 Apr 2025 02:44:01 +0000 https://sancharnow.com/?p=28106 नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुर्तगाल और स्लोवाकिया की अपनी दो देशों की राजकीय यात्रा के पहले चरण में रविवार को पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन के लिए रवाना हुईं। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के साथ संबंधों को मजबूत करना है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुर्तगाल और स्लोवाक गणराज्य की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा पर रवाना हुईं। यह पिछले 25 से अधिक वर्षों में भारत के राष्ट्रपति द्वारा इन दोनों देशों की पहली राजकीय यात्रा है। इन यात्राओं से यूरोपीय संघ के दो महत्वपूर्ण भागीदारों के साथ भारत के बहुआयामी संबंधों का और विस्तार होगा।’

पुर्तगाल की अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू यूरोपीय देश के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा से मुलाकात करेंगी और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगी। वह पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष जोस पेड्रो एगुइर-ब्रैंको से भी मुलाकात करेंगी। किसी भारतीय राष्ट्रपति की पुर्तगाल यात्रा 27 वर्षों के अंतराल के बाद हो रही है। यह ऐसे समय हो रही है जब भारत और पुर्तगाल राजनयिक संबंधों की पुनः स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। भारत और पुर्तगाल के बीच ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंध हैं, जो पिछले कुछ वर्षों में आधुनिक और गतिशील साझेदारी में बदल गए हैं। यह यात्रा पुर्तगाल के साथ भारत के बढ़ते संबंधों को और गति प्रदान करेगी।

स्लोवाकिया में राष्ट्रपति मुर्मू देश के राष्ट्रपति पीटर पेलेग्रिनी और प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी। भारत के किसी राष्ट्रपति की 29 साल में यह पहली स्लोवाकिया यात्रा होगी। राष्ट्रपति की यह राजकीय यात्रा भारत, पुर्तगाल और स्लोवाकिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत और व्यापक बनाने का अवसर प्रदान करेगी और भारत-यूरोपीय संघ के संबंधों को भी मजबूत करेगी।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/07/president-draupadi-murmu-leaves-on-a-state-visit-to-portugal-and-slovakia/feed/ 0
वक्फ संशोधन बिल बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी https://thehindnews.live/2025/04/06/waqf-amendment-bill-becomes-law/ https://thehindnews.live/2025/04/06/waqf-amendment-bill-becomes-law/#respond Sun, 06 Apr 2025 02:35:18 +0000 https://sancharnow.com/?p=28064 नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ संशोधन बिल को मंजूरी दी। यह बिल हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा से पारित हुआ। शनिवार को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद वक्फ संशोधन बिल अब आधिकारिक रूप से कानून बन गया है। इस नए कानून को ‘वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025’ के नाम से जाना जाएगा, जो वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, पंजीकरण और सरकारी जमीनों पर दावों को लेकर सख्त नियम लागू करता है। यह कदम वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में उठाया गया है।

लोकसभा और राज्यसभा में बिल को लेकर हुआ था हंगामा

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में यह बिल भारी बहस के बाद पास हुआ था। लोकसभा में 288 वोटों से और राज्यसभा में 128 वोटों से इसे मंजूरी मिली। बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने इस बिल का समर्थन किया, जबकि विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया था। सरकार का दावा है कि यह कानून वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकेगा और इनके असली मालिकों के अधिकारों की रक्षा करेगा।

वक्फ एक्ट में क्या-क्या बदल जाएगा?

नए कानून के तहत अब कोई भी वक्फ संपत्ति बिना लिखित दस्तावेज के दर्ज नहीं होगी। साथ ही, सरकारी जमीनों को वक्फ संपत्ति के तौर पर दावा करने पर रोक लगाई गई है। अगर कोई जमीन विवादित या सरकारी निकली, तो उसे वक्फ में दर्ज नहीं किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर को जांच का अधिकार दिया गया है। वक्फ संपत्तियों का पूरा ब्योरा अब ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य होगा, जिसे 6 महीने के भीतर लागू करना है।

कानून में बोहरा और अघाखानी समुदायों के लिए अलग वक्फ बोर्ड बनाने का भी प्रावधान है। साथ ही, वक्फ बोर्ड में दो गैर-मुस्लिम सदस्यों और महिलाओं की नियुक्ति सुनिश्चित की गई है। वक्फ संपत्तियों के सर्वे का जिम्मा अब सर्वे कमिश्नर की जगह कलेक्टर को सौंपा गया है।

इस बदलाव से वक्फ संपत्तियों पर पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद है, हालांकि विपक्ष इसे धार्मिक मामलों में दखल बता रहा है। सरकार का कहना है कि यह कानून देशहित में है और इससे वक्फ प्रणाली मजबूत होगी।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/06/waqf-amendment-bill-becomes-law/feed/ 0
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास, पक्ष में 288 जबकि विरोध में 232 मत पड़े https://thehindnews.live/2025/04/03/wakf-amendment-bill-passed-in-lok-sabha/ https://thehindnews.live/2025/04/03/wakf-amendment-bill-passed-in-lok-sabha/#respond Thu, 03 Apr 2025 03:15:16 +0000 https://sancharnow.com/?p=27962 लोकसभा ने बुधवार को विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के कड़े विरोध के बीच वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को पारित कर दिया। इस बिल के पक्ष में 288 सांसदों ने वोट किया जबकि बिल के विरोध में 232 वोट पड़े। विपक्ष के सांसदों ने चर्चा के दौरान बिल के खिलाफ 100 से ज्यादा संशोधन प्रस्ताव दिए लेकिन वोटिंग के दौरान विपक्ष के सभी संशोधन गिर गए। चर्चा के दौरान  सरकार ने कहा कि अगर वह वक्फ संशोधन विधेयक नहीं लाती तो संसद भवन समेत कई इमारतें दिल्ली वक्फ बोर्ड के पास चली जातीं और कांग्रेस के शासनकाल में वक्फ संपत्तियों का सही से प्रबंधन होता तो केवल मुसलमानों की ही नहीं, बल्कि देश की तकदीर भी बदल जाती।

राज्यसभा में नंबर गेम की बात करें तो कुल मौजूद सदस्यों की संख्या 236 है। वक्फ संशोधन बिल पास कराने के लिए 119 सांसदों के समर्थन की जरूरत है। मनोनीत और निर्दलीय सदस्यों को मिलाकर एनडीए का आंकड़ा 125 पहुंच जाता है। वहीं विपक्षी दलों की बात करें तो वहां उनकी 95 है। वहीं 16 सदस्य ऐसे हैं जिनपर अभी सस्पेंस बना हुआ है। आइये जानते हैं राज्यसभा में क्या है नंबर गेम।

वक़्फ़ बिल का समर्थन (NDA)

  1. बीजेपी 98
  2. जेडीयू 4
  3. एनसीपी 3
  4. टीडीपी 2
  5. जेडीएस 1
  6. आरपीआई (अठावले) -1
  7. शिवसेना 1
  8. एजीपी 1
  9. आरएलडी 1
  10. यूपीपीएल 1
  11. आरएलएम 1
  12. पीएमके 1
  13. टीएमसी-एम 1
  14. एनपीपी 1
  15. निर्दलीय 2
  16. मनोनीत 6

कुल 125

वक़्फ़ बिल का विरोध (इंडिया गठबंधन )

  1. कांग्रेस 27
  2. टीएमसी 13
  3. डीएमके 10
  4. एसपी 4
  5. आप 10
  6. वाईएसआरसी 7
  7. आरजेडी 5
  8. जेएमएम 3
  9. सीपीआईएम 4
  10. सीपीआई 2
  11. आईयूएमएल 2
  12. एनसीपी -पवार 2
  13. शिवसेना -यूबीटी 2
  14. एजीएम 1
  15. एमडीएमके 1
  16. केसीएम 1
  17. निर्दलीय 1

कुल 95

वक़्फ़ बिल पर सस्पेंस 

  1. बीआरएस 4
  2. बीजेडी 7
  3. एआइएडीएमके 4
  4. बीएसपी 1

कुल 16

धार्मिक कामकाज में हस्तक्षेप नहीं

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को चर्चा और पारित कराने के लिए रखते हुए यह भी कहा कि इसके माध्यम से सरकार और वक्फ बोर्ड मस्जिद समेत किसी धार्मिक संस्था के किसी धार्मिक कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ विपक्षी दलों के दावों को खारिज करते हुए कहा कि 1995 में जब कई संशोधनों के साथ व्यापक कानून बनाया गया था, तब किसी ने नहीं कहा था कि यह असंवैधानिक और गैरकानूनी है। रिजिजू ने कहा, ‘‘आज हम इसे सुधार कर ला रहे हैं तो यह असंवैधानिक लग रहा है।

वक्फ की संपत्तियां बेचनेवालों पर लगेगी लगाम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वक्फ की संपत्तियां बेच खाने वाले को इससे बाहर निकालने के लिए यह कानून लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संशोधन विधेयक का उद्देश्य औने-पौने दाम पर सौ साल के लिए वक्फ की जमीन किराये पर देने वाले लोगों को पकड़ना है। शाह ने कहा, ‘‘यह पैसा जो चोरी होता है, उसे पकड़ने का काम वक्फ बोर्ड करेगा।’’ उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके राज्य में (वक्फ की जमीन के लिए) जो मिलीभगत चल रह रही है वह अब नहीं चलेगी। गृह मंत्री ने कहा, ‘‘वे कहते हैं कि इसका (वक्फ की संपत्ति) हिसाब-किताब न करो, लेकिन इसका पैसा देश के गरीबों के लिए है न कि धन्ना सेठों के चोरी करने के लिए है।’’ शाह ने दावा किया कि विधेयक के कानून का रूप लेने के चार साल के अंदर मुस्लिम भाइयों को पता चल जाएगा कि यह कानून उनके फायदे में हैं।

सपा और कांग्रेस ने कहा-समस्या बढ़ेगी

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा कि अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए सरकार वक्फ (संशोधन) विधेयक लाई और यह सत्तारूढ़ भाजपा का ‘‘सियासी हठ’’ है तथा ‘‘उसकी सांप्रदायिक राजनीति का एक नया रूप’’ है। उन्होंने विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि वक्फ से जुड़े जिन मुद्दों पर फैसला लिया जाना था उन्हें इस विधेयक में अहमियत नहीं दी गई है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में बुधवार को आरोप लगाया कि एक विशेष समुदाय की जमीन पर सरकार की नजर है। उन्होंने दावा किया कि मौजूदा वक्फ कानून में संशोधन होने पर देश में मुकदमेबाजी बढ़ेगी। उन्होंने सदन में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि वह यह नहीं कर रहे हैं कि संशोधन की जरूरत नहीं है, बल्कि संशोधन होना चाहिए और ‘‘हम इसके विरोध में नहीं हैं।’’ गोगोई ने कहा, ‘‘ यह कानून को और मजबूत बनाने के लिए होना चाहिए लेकिन इस विधेयक से देश में और समस्या बढ़ेगी, मसले बढ़ेंगे और मुकदमेबाजी भी बढ़ेगी।’’

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/03/wakf-amendment-bill-passed-in-lok-sabha/feed/ 0
महात्मा गांधी की परपोती नीलम बेन पारिख का निधन https://thehindnews.live/2025/04/02/mahatma-gandhis-great-granddaughter-neelam-ben-parikh-passes-away/ https://thehindnews.live/2025/04/02/mahatma-gandhis-great-granddaughter-neelam-ben-parikh-passes-away/#respond Wed, 02 Apr 2025 03:14:41 +0000 https://sancharnow.com/?p=27928 महात्मा गांधी की परपोती नीलमबेन परीख का 93 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया. उन्होंने नवसारी में अंतिम सांस ली. नीलमबेन, महात्मा गांधी के पुत्र हरिदास गांधी की पोती थीं. वह नवसारी जिले की अलका सोसायटी में अपने बेटे डॉ. समीर परीख के घर पर रह रही थीं.

वीरवाल श्मशान घाट पर किया जाएगा अंतिम संस्कार

उनकी अंतिम यात्रा कल सुबह 8 बजे उनके निवास स्थान से निकलेगी और अंतिम संस्कार वीरवाल श्मशान घाट पर किया जाएगा. नीलमबेन परीख एक सच्ची गांधीवादी थीं. उन्होंने अपना पूरा जीवन व्यारा में बिताया और हमेशा महिला कल्याण और मानव सेवा के लिए समर्पित रहीं.

बापू की अंतिम बची हुई अस्थियों का किया था विसर्जन

महात्मा गांधी की 60वीं बरसी पर, 30 जनवरी 2008 को, नीलमबेन परीख ने बापू की अंतिम बची हुई अस्थियों का सम्मानपूर्वक विसर्जन किया था. यह विसर्जन मुंबई के पास अरब सागर में संपन्न हुआ था. इस अवसर पर गांधी जी के अनुयायियों और परिवार के सदस्यों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/02/mahatma-gandhis-great-granddaughter-neelam-ben-parikh-passes-away/feed/ 0
पश्चिम बंगाल: गैस सिलेंडर विस्फोट में 4 बच्चों सहित 7 की मौत, जांच जारी https://thehindnews.live/2025/04/01/west-bengal-7-killed-including-4-children-in-gas-cylinder-explosion/ https://thehindnews.live/2025/04/01/west-bengal-7-killed-including-4-children-in-gas-cylinder-explosion/#respond Tue, 01 Apr 2025 03:30:57 +0000 https://sancharnow.com/?p=27888 पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में आग की बड़ी घटना सामने आई है. जिले के पाथर प्रतिमा इलाके में हुए ब्लास्ट में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालें में 4 बच्चे शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, यह घटना घर में रखे एलपीजी सिलेंडर के फटने के बाद हुई. इस विस्फोट के बाद घर में रखे पटाखों में आग लग गई, जिससे पूरा घर जल गया. इसी अग्निकांड में फंसकर परिवार के 7 लोगों की जान चली गई.

पाथर प्रतिमा इलाके में हुई घटना

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, दक्षिण 24 परगना जिले के पाथर प्रतिमा इलाके में सोमवार रात गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घर की छत उड़ गई. इस विस्फोट के बाद घर में रखे पटाखों ने आग पकड़ ली और एकाएक तेज विस्फोट होने लगे. कुछ ही देर में पूरे घर में आग फैल गई. गैस सिलेंडर और पटाखों के विस्फोटों की वजह से पूरा घर ढह गया.

कई किमी दूर तक सुनी गई आवाज

जब घर में विस्फोटों के बाद आग लगी तो उसकी गूंज कई किमी दूर तक सुनी गई. इससे आसपास रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग तेजी से घटनास्थल की ओर दौड़े. लेकिन जब तक वे कुछ कर पाते, पूरा घर आग का गोला बन चुका था और किसी का भी अंदर घुसना संभव नहीं हो पा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.

घटना में 4 बच्चों समेत 7 की मौत

दमकल की कई गाड़ियों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया. इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई. मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं. जबकि कई लोगों के घायल होने की आशंका है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आग लगने से घर का सारा सामान भी जलकर खाक हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/01/west-bengal-7-killed-including-4-children-in-gas-cylinder-explosion/feed/ 0