नोएडा – The Hind News https://thehindnews.live Mon, 07 Apr 2025 13:20:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 शक… नफरत और कत्ल: हथौड़े से बिगाड़ा इंजीनियर पत्नी का खूबसूरत चेहरा… फिर काटा गला; सामने आया बर्बरता का सच https://thehindnews.live/2025/04/07/suspicion-hatred-and-murder-engineer-wifes-beautiful-face-was-ruined-with-a-hammer/ https://thehindnews.live/2025/04/07/suspicion-hatred-and-murder-engineer-wifes-beautiful-face-was-ruined-with-a-hammer/#respond Mon, 07 Apr 2025 13:20:47 +0000 https://sancharnow.com/?p=28123 नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-15 में स्थित शुक्रवार दोपहर को तीन मंजिला मकान में सिविल इंजीनियर महिला की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मौत के घाट उतारने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पति नुरुल्लाह हैदर है। इंजीनियर महिला की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया। कोर्ट ने वहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। पीएम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पति के हथौड़े के पहले वार के बाद महिला कोमा में चली गई थी। इसके बाद भी महिला पर सिलसिलेवार तरीके से हथौड़े से वार किया गया। इतना ही नहीं आरोपी पति ने पत्नी का चाकू से भी गला रेत डाला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ब्रेन हैमरेज होने की भी पुष्टि हुई है।

क्या था पूरा मामला?

नोएडा पुलिस के अनुसार, पिछले दिनों नुरुल्लाह हैदर की उसकी पत्नी आसमां से झगड़ा हुआ। रिश्तेदारों ने आकर मामले को शांत कराया। लेकिन रिश्तेदारों के जाने के बाद जब पति-पत्नी की दोबारा लड़ाई हुई तो पति नुरुल्लाह हैदर ने पत्नी आसमां की हत्या करने की ठान ली। शुक्रवार दोपहर आसमां करीब एक बजे पहली मंजिल पर स्थित कमरे में सो रही थीं। उसी दौरान नुरुल्लाह हैदर वहां पहुंचा। हथौड़े और चाकू से वार कर दिया। आसमां की बेरहमी से हत्या कर दी।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति खुद थाना सेक्टर-20 पहुंचा और वारदात करने की बात पुलिसकर्मियों के सामने कबूल कर ली। इसके बाद थाना फेज-1 पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। महिला का अंतिम संस्कार हत्या के अगले दिन ही कर दिया गया था। पुलिस ने शनिवार को ही घटना में इस्तेमाल चाकू और हथौड़े को बरामद किया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के सिर में चोट लगने से वह कोमा में चली गई थी। इसके बाद मौत हुई। इससे पहले पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने जो स्वीकार किया, वह चौंकाने वाला है। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी सोई हुई थी। वह किचन से चाकू लाया और उसकी गर्दन रेत दी। खून तेजी से बहने लगा। फिर कमरे में रखें हथौड़े से ताबड़तोड़ सिर और चेहरे पर कई वार किए। जब वह आश्वस्त हो गया कि पत्नी मर गई है। इसके बाद ही कमरे से बाहर निकला।

शनिवार को भी आरोपी पति के चेहरे पर कोई पछतावा या अफसोस नहीं दिखा। आरोपी पति यही कहता रहा कि वह पत्नी से मोबाइल पर ज्यादा लोगों से बात करने से मना करता था। पुलिस ने थाना फेज-1 में बेटे की शिकायत पर पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी नुरुल्लाह हैदर ने बताया कि वह 10 साल से बेरोजगार है।

पत्नी आसमां एमएनसी में प्रोजेक्ट मैनेजर थीं। इस वजह से आसमां हमेशा उससे दुर्व्यवहार करती थीं। इससे वह गुस्से में था। शुक्रवार को जब लड़ाई हुई तो आरोपी ने सोचा कि रोज-रोज की कलह से अच्छा है कि पत्नी को खत्म कर दिया जाए। उसने यह भी कहा कि आसमां के मोबाइल पर अक्सर अनजान नंबर से कॉल आती थी। यह उसे पसंद नहीं था। इसके लिए उसने कई बार पत्नी को मना भी किया था।

अक्सर होता था दोनों में झगड़ा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आसमां और नुरुल्लाह में अक्सर झगड़ा होता रहता था। आरोपी पत्नी पर शक करता था। एमएनसी में बतौर प्रोजेक्ट इंजीनियर कार्यरत आसमां का यह जवाब होता था कि वह ऑफिस से जुड़े काम के सिलसिले में किसी से फोन पर बात करती हैं। शुक्रवार को दोनों के बीच झगड़े को सुलझाने के लिए बहन एवं उनके पति और अन्य रिश्तेदार आए थे। आसमां ने तब कहा था कि इनका शक खत्म नहीं हो रहा है।

पुलिस पूछताछ के दौरान वह कई बार यह बोला कि पत्नी के मोबाइल पर फोन आते थे। इस हत्याकांड के बाद पूरा परिवार बिखर गया है। दोनों बच्चे मौसी के साथ चले गए हैं। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सामने आए तथ्यों और साक्ष्य को चार्जशीट में दर्ज किया जाएगा।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/07/suspicion-hatred-and-murder-engineer-wifes-beautiful-face-was-ruined-with-a-hammer/feed/ 0
नोएडा में बनेगा मोबिलिटी कॉरिडोर, सेक्टर-62 से मामूरा तक खत्म होगा जाम https://thehindnews.live/2025/04/06/mobility-corridor-will-be-built-in-noida-traffic-jam-from-sector-62/ https://thehindnews.live/2025/04/06/mobility-corridor-will-be-built-in-noida-traffic-jam-from-sector-62/#respond Sun, 06 Apr 2025 12:55:54 +0000 https://sancharnow.com/?p=28082 नोएडा में सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोल चक्कर को जाम मुक्त करने के लिए अथॉरिटी का प्रयास जारी है। नोएडा अथॉरिटी ने मार्च में सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से सेक्टर-60 मामूरा तक मोबिलिटी कॉरिडोर बनाने की योजना तैयार की थी। इस योजना पर काम करते हुए अथॉरिटी ने टेंडर भी जारी किया था। कई एजेंसी इस टेंडर को लेने के लिए आगे भी आई, लेकिन दावा है कि सभी एजेंसियां मानकों पर खरा नहीं उतर सकी। जिसके बाद अथॉरिटी ने अगले सप्ताह दोबारा टेंडर जारी करने का ऐलान किया है।

5 लाख लोगों को मिलेगी राहत

बताया जा रहा है कि मोबिलिटी कॉरिडोर योजना के तहत दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से लगे सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से मामूरा तक ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने, सौंदर्यीकरण समेत अन्य काम किए जाने हैं। नोएडा अथॉरिटी सीईओ लोकेश एम ने बताया कि मॉडल टाउन गोलचक्कर से मामूरा तक करीब 2.9 किलोमीटर लंबी सड़क बनी है। इस सड़क पर आने-जाने वाले दोनों रास्तों पर सुबह-शाम लंबे जाम में फंसना पड़ता है। इसको देखते हुए अथॉरिटी मार्ग का कई निरीक्षण और सर्वेक्षण के बाद मॉडल मोबिलिटी कॉरिडोर बनाने की योजना तैयार करवाई है। अथॉरिटी के मुताबिक, इस कॉरिडोर के बनने से नोएडा और गाजियाबाद के करीब 5 लाख लोगों को इस रूट पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।

6 महीने में काम पूरा होना संभव नहीं

नोएडा अथॉरिटी का दावा है कि मॉडल मोबिलिटी कॉरिडोर का काम 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं लग रहा है। बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत रोड इंजीनियरिंग के जरिए लंबी दूरी और कम दूरी वाले ट्रैफिक को भी बांटने का प्रयास किया जाएगा। इससे कम दूरी वाला ट्रैफिक सर्विस रोड से निकाला जाएगा, जिससे मुख्य सड़क पर वाहनों का दबाव कम होगा। ऐसे में जो वाहन कम दूरी के होंगे वह मुख्य सड़क पर जाने के बजाय बाएं मुड़कर सर्विस रोड से आसानी से गुजरेंगे। इतना काम 6 महीने में पूरा नहीं हो पाएगा। इस काम को पूरा होने में एक साल का समय लग सकता है।

गोलचक्कर को छोटा करना शुरू

नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर-62 गोल चक्कर बनाए शौचालय को हटा दिया है। साथ ही गोलचक्कर के आसपास सर्वे कर उसे भी छोटा करना शुरू कर दिया है। सीईओ के मुताबिक, सके पास ही छिजारसी की तरफ जाने वाली सड़क किनारे ऑटो और ई-रिक्शा स्टैंड बनाया जाएगा।रोड इंजीनियरिंग के जरिए लंबी और कम दूरी वाले ट्रैफिक को बांटा जाएगा। इससे कम दूरी वाला ट्रैफिक सर्विस रोड से निकाला जाएगा। मुख्य सड़क पर वाहनों का दबाव कम होगा।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/06/mobility-corridor-will-be-built-in-noida-traffic-jam-from-sector-62/feed/ 0
अवैध संबंध का शक और रोज-रोज के झगड़े; नोएडा में इंजीनियर पत्नी के मर्डर की पूरी कहानी https://thehindnews.live/2025/04/05/suspicion-of-illicit-relationship-and-daily-quarrels-the-full-story/ https://thehindnews.live/2025/04/05/suspicion-of-illicit-relationship-and-daily-quarrels-the-full-story/#respond Sat, 05 Apr 2025 13:29:16 +0000 https://sancharnow.com/?p=28046 दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-15 में एक महिला सिविल इंजीनियर की उसके ही पति ने क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी। आरोपी नुरुल्लाह हैदर को शक था कि उसकी पत्नी आसमां खान का किसी अन्य व्यक्ति से संबंध है। इसी शक के चलते वह अक्सर उससे विवाद करता रहता था। शुक्रवार को बात इतनी बढ़ गई कि उसने हथौड़े और चाकू से हमला कर पत्नी की जान ले ली।

करीब एक साल पहले नुरुल्लाह को किसी फोन कॉल पर पत्नी के संबंधों को लेकर शक हुआ। इसके बाद से वह हर बात पर पत्नी से उलझने लगा। शुक्रवार को यह शक खूनी रूप ले बैठा। पहले तो उसने हथौड़े से आसमां के सिर पर वार किया जिससे वह बेहोश हो गई। फिर उसने चाकू से हमला जारी रखा। हमला इतना बेरहम था कि महिला का चेहरा तक पहचान में नहीं आ रहा था।

बेटे की बात लेती तो जिंदा होती महिला

गुरुवार और शुक्रवार को हुए झगड़ों से परेशान 19 साल के बेटे ने आसमां से कहा था कि वह कुछ दिन के लिए नानी के घर चली जाएं, लेकिन आसमां ने बेटे की बात नहीं मानी। हालांकि आसमां की जिद देखकर उसकी मां भी बेटी के घर पर ही रुक गई। इसके बाद शुक्रवार दोपहर को जब सब अपने कमरों में थे। इसी बीच नुरुल्लाह पत्नी आसमां को धक्का देते हुए पहली मंजिल पर बने कमरे में ले गया। जहां उसने आसमां पर पहले हथौड़े और फिर चाकू से कई ताबड़तोड़ वार किए। माना जा रहा है कि नुरुल्लाह ने आसमां की मौत होने तक उसपर चाकू और हथौड़े बरसाए।

हत्या के बाद खुद थाने पहुंचा नुरुल्लाह

पड़ोसियों का कहना है कि पत्नी की हत्या के बाद आरोपी नुरुल्लाह घर से निकल गया। वह सीधा सेक्टर-20 थाने पहुंचा। जहां उसने पुलिस को वारदात की जानकारी दी। हालांकि वारदात फेज-1 थानाक्षेत्र में हुई थी, लेकिन वह सेक्टर-20 थाने में आत्मसमर्पण करने पहुंचा। कुछ लोगों का कहना है कि वह पैदल गया, तो कुछ का दावा है कि वह ई-रिक्शा से थाने पहुंचा।

परिवार और पड़ोसियों में शोक

पड़ोसियों का कहना है कि आसमां बहुत खुले विचारों वाली महिला थी। वह आसपास के लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती थी। मौजूदा समय में नुरुल्लाह बेरोजगार था। इसके चलते पूरे परिवार की जिम्मेदारी भी आसमां उठा रही थी। पड़ोसियों की मानें तो आसमां और नुरुल्लाह की उम्र में 13 साल का अंतर भी था। एक ओर जहां आसमां खुले विचारों वाली महिला थी। वहीं नुरुल्लाह हमेशा शांत रहने वाला व्यक्ति था। इसके चलते उनके विचारों में भी जमीन आसमान का अंतर था। शक होने का यह भी कारण माना जा रहा है।

रिश्तेदारों के सामने भी हुआ झगड़ा

आसमां के बेटे ने पुलिस को बताया कि गुरुवार पूरी रात उसके माता-पिता के बीच झगड़ा हुआ। इसके चलते शुक्रवार को आसमां ने अपने रिश्तेदारों को घर बुलाया था। शुक्रवार दोपहर तक सभी रिश्तेदार घर पर इकट्ठा हुए थे। इस दौरान भी नुरुल्लाह आसमां से झगड़ता रहा। हालांकि लोगों के समझाने पर भी दोनों में झगड़ा जारी रहा तो रिश्तेदार कमरे में चले गए। इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे नुरुल्लाह आसमां को मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में ले गया। जहां उसने हथौड़े और चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर आसमां की जान ले ली।

20 साल पहले हुई थी शादी, विचारों में असमानता

नोएडा पुलिस की मानें तो आसमां और नुरुल्लाह की शादी बीस साल पहले साल 2005 में हुई थी। दोनों के एक बेटा और एक बेटी है। बेटे की उम्र 19 साल है। जबकि बेटी की उम्र 22 साल है। पुलिस के अनुसार नुरुल्लाह बिहार के चंपारण जिले का रहने वाला है। जबकि आसमां दिल्ली के जामियानगर की रहने वाली थी। दोनों नोएडा के सी ब्लॉक में अपने बेटे और बेटी के साथ रह रहे थे। आसमां नोएडा सेक्टर-62 की एक कंपनी में सिविल इंजीनियर थीं, जबकि नुरुल्लाह वर्तमान में बेरोजगार था। नुरुल्लाह की उम्र 55 साल जबकि आसमां की उम्र 42 साल बताई जा रही है।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/05/suspicion-of-illicit-relationship-and-daily-quarrels-the-full-story/feed/ 0
बहलोलपुर की झुग्गियों में लगी आग, अग्निशमन टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू https://thehindnews.live/2025/04/05/fire-broke-out-in-the-slums-of-bahlolpur/ https://thehindnews.live/2025/04/05/fire-broke-out-in-the-slums-of-bahlolpur/#respond Sat, 05 Apr 2025 13:21:22 +0000 https://sancharnow.com/?p=28043 नोएडा : भीषण आग में धू-धू कर जल रही झुग्गियों की ये तस्वीर नोएडा के सैक्टर 63 स्थित बहलोलपुर के पास की हैं. जहां शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई. आग से झोपड़ियो में रखे सिलेंडर फटने लगे जिससे आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते दर्जनों झुग्गियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई.

अफरा-तफरी में झुग्गियों में रह रहे लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और दमकल की गाडियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया.

बताया जा रहा है कि आग की चपेट में करीब 50 से 100 झुग्गियां आई हैं, लेकिन आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई. हालांकि राहत कि बात ये है कि इस आग में किसी तरह की जानहानि नहीं हुई. इस आग का रूप और विकराल तब हो गया जब इस अग्निकांड में कई गैस सिलेंडर फट गए. मौके पर 10 से ज्यादा फायर टेंडर्स को भेजा गया जो आग बुझाने के काम में जुट गए.

आग की चपेट में आई करीब 100 झुग्गियां (ETV BHARAT)एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने दी घटना की जानकारी : एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि सूचना मिलते ही पहले 3 फायर यूनिट को भेजा गया, लेकिन जब यहां आकर देखा गया तो आग काफी फैल गई. क्योंकि झुग्गियों का घनत्व काफी ज्यादा था, तो हमने यहां पर 10 गाड़ियां बुलाई हैं. जो आग को बुझाने में जुटी है. एहतियातन और गाड़ियां मंगाई गई है.

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/05/fire-broke-out-in-the-slums-of-bahlolpur/feed/ 0
अवैध संबंधों के शक में पति ने की पत्नी की हत्या, हथौड़े से मारकर उतारा मौत के घाट https://thehindnews.live/2025/04/05/the-husband-killed-his-wife-suspecting-her-of-having-an-illicit-relationship/ https://thehindnews.live/2025/04/05/the-husband-killed-his-wife-suspecting-her-of-having-an-illicit-relationship/#respond Sat, 05 Apr 2025 02:51:00 +0000 https://sancharnow.com/?p=28030 नोएडा। नोएडा के सेक्टर 15 में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में अपनी सिविल इंजीनियर पत्नी की हथौड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति खुद थाना सेक्टर 20 पहुंचा और पुलिस से कहा, “मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।” इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

मृतका का नाम आसमा खान था, जो जामिया मिलिया इस्लामिया से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर सेक्टर 62 की एक निजी कंपनी में कार्यरत थी। आरोपी पति नूर उल्ला हैदर घर पर रहकर ट्रेडिंग का काम करता था और पत्नी के नौकरी करने से नाराज रहता था। दोनों की शादी 2005 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं- एक बेटा जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और एक बेटी जो कक्षा आठ में पढ़ती है। परिवार सेक्टर 15 में अपने ढाई मंजिला मकान के फर्स्ट फ्लोर पर रहता था, जबकि भूतल को पीजी के रूप में किराए पर दिया गया था।

नूर उल्ला ने हथौड़ा से की पत्नी की हत्या

पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त आसमा की मां और दोनों बच्चे घर में मौजूद थे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि नूर उल्ला को लंबे समय से अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। शुक्रवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि नूर उल्ला ने गुस्से में हथौड़ा उठाया और आसमा के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद वह सीधे थाना फेज वन के तहत आने वाले सेक्टर 20 थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आसमा के परिजनों और पड़ोसियों से हो रही पूछताछ

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना फेज वन के प्रभारी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसमा के परिजनों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने नोएडा में घरेलू हिंसा और शक के चलते होने वाली आपराधिक वारदातों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/05/the-husband-killed-his-wife-suspecting-her-of-having-an-illicit-relationship/feed/ 0
Noida के फेमस मॉल में युवतियों के साथ गंदी हरकत, जबरदस्ती साथ में डांस करने की जिद और…; पुलिस ने तीन दबोचे https://thehindnews.live/2025/04/03/dirty-acts-with-young-girls-in-a-famous-mall-of-noida/ https://thehindnews.live/2025/04/03/dirty-acts-with-young-girls-in-a-famous-mall-of-noida/#respond Thu, 03 Apr 2025 11:11:11 +0000 https://sancharnow.com/?p=27971 उत्तर प्रदेश के नोएडा का गार्डन गैलेरिया मॉल एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार तीन युवतियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ युवकों ने गलत हरकत की और विरोध पर अपहरण की धमकी दी। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-39 में एक नामजद समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

पार्टी कर रही थीं युवतियां

पुलिस को शिकायत में युवती ने बताया कि पिछले दिनों वह अपनी दो सहेलियों के साथ गार्डन गैलेरिया में पार्टी करने गई थी। पब में तीनों डांस कर रही थीं तभी तीन युवक उनके पास आए और छेड़खानी करने लगे। युवतियों ने विरोध किया, फिर भी वे नहीं माने। शराब के नशे में धुत्त आरोपियों ने युवतियों के साथ डांस करने की जिद करने लगे।

गलत तरीके से छूने का किया प्रयास

आरोप है कि मना करने पर युवकों ने युवतियों के साथ धक्का-मुक्की की और गलत तरीके से छूने का प्रयास किया। परेशान होकर युवतियों ने मैनेजर से शिकायत की तो उसने युवकों को बाहर जाने को कहा। इस दौरान भी कुछ देर तक दोनों पक्षों में बहसबाजी होती रही।

कंधे पर मारा हाथ

आरोपी दीपंजन घोष ने युवती के कंधे पर हाथ मारा और बाहर निकलने पर किडनैप की धमकी दी। इसके बाद तीनों युवतियां डर गईं और काफी देर तक बाहर नहीं निकलीं। इस दौरान मामले की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची, तब युवतियों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस मॉल के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है।

मॉल में पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

पार्टी के शौकीन लोगों के लिए गार्डन गैलेरिया मॉल आकर्षण का केंद्र है। इसमें करीब 26 पब और बार हैं, जो पहले से विवादों में रहे हैं। लास्ट लेमन बार में युवक की शराब पीने के दौरान बाउंसर ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस घटना में काफी बवाल हुआ था। बार को बंद करा दिया गया था। कुछ महीने पहले इस मॉल के बार में ड्रग्स सप्लाई की सूचना केंद्रीय एजेंसियों को मिली थी। इसके बाद यहां पर काफी जांच हुई, लेकिन उस दौरान कुछ नहीं मिला था।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/03/dirty-acts-with-young-girls-in-a-famous-mall-of-noida/feed/ 0
नोएडा में सैलरी मांगी तो भड़की मालकिन, सहेली के साथ घरेलू सहायिका को पीटा; गंभीर रूप से घायल https://thehindnews.live/2025/04/02/in-noida-the-owner-got-angry-when-the-maid-asked-for-salary/ https://thehindnews.live/2025/04/02/in-noida-the-owner-got-angry-when-the-maid-asked-for-salary/#respond Wed, 02 Apr 2025 12:59:11 +0000 https://sancharnow.com/?p=27935 दिल्ली से सटे नोएडा की हाई प्रोफाइल सोसाइटी में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, घरेलू मदद के तौर पर काम कर रही एक महिला को सोसाइटी में रहने वाली एक युवती ने सहेली के साथ मिलकर बुरी तरह पीटा। नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में एक नौकरानी ने अपनी मालकिन और उसकी सहेली पर उससे मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। ईकोटेक-3 के थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि घरेलू सहायिका रजनी ने मंगलवार रात को इस संबंध में मामला दर्ज कराया है।

गंभीर रूप से घायल हुई पीड़िता

पीड़िता का आरोप है कि उसने ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सोसाइटी में रहने वाली महिला के घर पर एक महीने तक काम किया, लेकिन जब उसने अपना 15 हजार रुपये का मेहनताना मांगा तो चेतना आनंद नामक महिला और उसकी सहेली डिंपल बजाज ने उससे मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

1 महीने का मेहनताना लेने गई थी नौकरानी

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के अनुसार, उसने 22 फरवरी से 22 मार्च तक आरोपी महिला के घर पर काम किया। वह 31 मार्च को अपना वेतन लेने के लिए चेतना आनंद की सोसाइटी में गई थी, लेकिन चेतना ने उसे गाली देना शुरू कर दिया और अपनी सहेली डिंपल बजाज के साथ मिलकर उससे मारपीट की। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार सुरक्षा गार्ड और महिला सुरक्षा गार्ड ने उसे दोनों महिलाओं से बचाया। अधिकारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज का पुलिस मामले की जांच कर रही है।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/02/in-noida-the-owner-got-angry-when-the-maid-asked-for-salary/feed/ 0
नोएडा के सेक्टर-18 में कृष्णा प्लाजा में लगी भीषण आग, 12 लोग हुए घायल https://thehindnews.live/2025/04/01/a-huge-fire-broke-out-in-krishna-plaza-in-sector-18-noida/ https://thehindnews.live/2025/04/01/a-huge-fire-broke-out-in-krishna-plaza-in-sector-18-noida/#respond Tue, 01 Apr 2025 13:25:57 +0000 https://sancharnow.com/?p=27899 नोएडा के सेक्टर 18 के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में मंगलवार को आग लग गई. यह आग कृष्णा अपरा प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर में लगी है. आग लगने के बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई.

कहा जा रहा है कि शॉपिंग कॉम्पलेक्स के भीतर फंसे लोगों ने बचने के लिए शीशे तोड़ दिए. इस घटना के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोग चौथी मंजिल से रस्सी के जरिए नीचे उतर रहे हैं. अभी आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.

इस कॉम्पलेक्स में कई कंपनियों के दफ्तर हैं. आग लगने के बाद ग्राउंड फ्लोर पर काम करने वाले बाहर निकलने में सफल रहे. लेकिन ऊपरी मंजिलों पर मौजूद लोग फंस गए.

फायर विभाग मौके पर पहुंच गया है और आग बुझाने की कोशिश कर रहा है. कहा जा रहा है कि अभी भी भीतर दो से तीन आदमी फंसे हुए हैं. कई लोगों को बचाया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/01/a-huge-fire-broke-out-in-krishna-plaza-in-sector-18-noida/feed/ 0