राज्य – The Hind News https://thehindnews.live Tue, 08 Apr 2025 00:39:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 मेरठ हत्याकांड में नया खुलासा, 25 दिन की गर्भवती निकली मुस्कान, अब जेल में मिलेंगी ये सुविधाएं https://thehindnews.live/2025/04/08/new-revelation-in-meerut-murder-case-muskan-was-found-to-be-25-days-pregnant/ https://thehindnews.live/2025/04/08/new-revelation-in-meerut-murder-case-muskan-was-found-to-be-25-days-pregnant/#respond Tue, 08 Apr 2025 00:39:53 +0000 https://sancharnow.com/?p=28134 मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा सामने आया है. मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी पिछले 18 दिनों से जेल में बंद है, अब गर्भवती पाई गई है. 5 अप्रैल को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन ने महिला डॉक्टर को बुलाया. 7 अप्रैल को डॉ. कोमल द्वारा की गई जांच में मुस्कान की प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई.

जेल में मिल सकती है जमानत?

भारतीय कानून के तहत, गर्भवती महिलाओं को मानवीय आधार पर जमानत दिए जाने का प्रावधान है. कई मामलों में दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी इस तरह के मामलों में राहत दी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मुस्कान को जमानत मिल सकती है, हालांकि अंतिम निर्णय कोर्ट ही लेगा.

हत्या की वजह: तंत्र नहीं, प्रेम प्रसंग

पुलिस जांच में साफ हो गया है कि सौरभ की हत्या के पीछे कोई तांत्रिक कारण नहीं था, बल्कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था. पुलिस के अनुसार, मुस्कान और साहिल शुक्ला के बीच अफेयर था. सौरभ ने जब तलाक का निर्णय लिया और पंचायत भी विफल रही, तो आखिरकार 3 मार्च की रात उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद 4 मार्च को नीला ड्रम खरीदा गया, जिसमें शव को डालकर सीमेंट और डस्ट से ढक दिया गया. 18 मार्च को मुस्कान ने हत्या का खुलासा किया.

जेल में सुधार के प्रयास

जेल में मुस्कान ने सिलाई सीखना शुरू किया है और साहिल खेती में जुटा है. दोनों की नशे की लत छुड़ाने में नशा मुक्ति केंद्र के डॉक्टरों की मदद ली गई. जेल प्रशासन ने बताया कि मुस्कान की नियमित जांच की जा रही है और उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

सवाल उठाने वाली बातें

मुस्कान की प्रेग्नेंसी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं:
बच्चे का पिता कौन है?
बच्चे के जन्म के बाद उसका पालन-पोषण कौन करेगा?
क्या मुस्कान ने साहिल से जेल जाने से पहले शादी की थी?
यह भी ध्यान देने वाली बात है कि जेल जाते वक्त मुस्कान ने माथे पर सिंदूर लगाया हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद उसने साहिल से विवाह किया हो.

मासूम बेटी पीहू का भविष्य?

सौरभ और मुस्कान की बेटी पीहू, इस वक्त अपने दादा-दादी के साथ रह रही है। अब मां के जेल में होने और गर्भवती होने की स्थिति में इस बच्ची का मानसिक और सामाजिक भविष्य भी चिंता का विषय बनता जा रहा है।

आगे की कार्रवाई

पुलिस की चार्जशीट लगभग तैयार है और जल्द ही कोर्ट में दाखिल की जाएगी। वहीं मुस्कान का अल्ट्रासाउंड भी कराया जाएगा ताकि गर्भ की स्थिति स्पष्ट हो सके।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/08/new-revelation-in-meerut-murder-case-muskan-was-found-to-be-25-days-pregnant/feed/ 0
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को लगाई फटकार, कहा- कानून का शासन पूरी तरह ध्वस्त हो गया है https://thehindnews.live/2025/04/08/the-supreme-court-reprimanded-the-up-police/ https://thehindnews.live/2025/04/08/the-supreme-court-reprimanded-the-up-police/#respond Tue, 08 Apr 2025 00:30:07 +0000 https://sancharnow.com/?p=28131 सुप्रीम कोर्ट से यूपी पुलिस को बड़ी फटकार लगी है। सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का शासन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी दीवानी मामले में आपराधिक कानून लगाने पर की है।

किस बात पर यूपी पुलिस को सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार?

प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति के. वी. विश्वनाथन की पीठ ने पुलिस महानिदेशक और गौतमबुद्ध नगर जिले के एक थाना प्रभारी को हलफनामा दाखिल कर यह बताने को कहा कि एक दीवानी मामले में आपराधिक कानून क्यों लागू किया गया। न्यायमूर्ति खन्ना ने कहा- ‘‘उत्तर प्रदेश में कानून का शासन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। दीवानी मामले को आपराधिक मामले में बदलना स्वीकार्य नहीं है।’’

सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सख्ती

पीठ ने उस वक्त नाराजगी जताई जब एक वकील ने कहा कि प्राथमिकी इसलिए दर्ज की गई, क्योंकि दीवानी विवादों के निपटारे में लंबा समय लगता है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘यूपी में जो हो रहा है, वह गलत है। हर रोज दीवानी मामलों को आपराधिक मामलों में बदला जा रहा है। यह बेतुका है, केवल पैसे न देने को अपराध नहीं बनाया जा सकता। हम आईओ (जांच अधिकारी) को कठघरे में आने का निर्देश देंगे। आईओ गवाह के कठघरे में खड़े होकर आपराधिक मामला बनाएं…यह आरोपपत्र दाखिल करने का तरीका नहीं है। आईओ को सबक सीखने दें। सिर्फ इसलिए कि दीवानी मामलों में लंबा समय लगता है, आप प्राथमिकी दर्ज कर देंगे और आपराधिक कानून लगा देंगे?’’

नोएडा से जुड़ा है मामला

शीर्ष अदालत ने नोएडा के सेक्टर-39 स्थित संबंधित थाने के जांच अधिकारी को निचली अदालत में गवाह के रूप में उपस्थित होने और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का औचित्य बताने का निर्देश दिया। पीठ आरोपी देबू सिंह और दीपक सिंह की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा उनके खिलाफ आपराधिक मामला रद्द करने से इनकार किए जाने के खिलाफ वकील चांद कुरैशी के माध्यम से दायर की गई थी। शीर्ष अदालत ने नोएडा की निचली अदालत में याचिकाकर्ताओं के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगा दी, लेकिन कहा कि उनके खिलाफ चेक बाउंस का मामला जारी रहेगा। नोएडा में दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 506 (आपराधिक धमकी) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/08/the-supreme-court-reprimanded-the-up-police/feed/ 0
प्रयागराज में सालार गाजी की दरगाह पर भड़का बवाल, गुंबद पर फहराए भगवा झंडे; जानें क्या है मामला https://thehindnews.live/2025/04/07/chaos-erupts-at-salar-ghazis-dargah-in-prayagraj/ https://thehindnews.live/2025/04/07/chaos-erupts-at-salar-ghazis-dargah-in-prayagraj/#respond Mon, 07 Apr 2025 01:45:26 +0000 https://sancharnow.com/?p=28097 प्रयागराज में रामनवमी के मौके पर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बाहरिया के सिकंदरा इलाके में स्थित सैयद सालार मसूद गाजी मियां की दरगाह पर कुछ युवकों ने भगवा झंडा लहराया और जोरदार नारेबाजी की. इसका वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया है. पुलिस आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है.

मामला बहरिया के सिकंदरा स्थित सैयद सालार मसऊद गाजी की दरगाह का है. यहां राम नौमी पर सुहेल देव संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मसऊर गाजी की दरगाह पर भगवा झंडा फहराया और नारेबाजी की. इसका नेतृत्व छात्र नेता और महाराजा सुहेल देव सम्मान सुरक्षा मंच से जुड़े मनेंद्र प्रताप सिंह ने किया. इससे पहले इन लोगों ने भगवा झंडे के साथ बाइक रैली भी निकाली.

इसके बाद कुछ युवक गाजी मियां की दरगाह की छत पर चढ़ गए और भगवा झंडा लहराते हुए नारे लगाए. इस रैली का नेतृत्व करने वाले मनेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक यह एक अवैध मजार है और इसे यहां से हटाया जाना चाहिए. मनेंद्र ने कहा है कि गाजी हिंदुओं का हत्यारा और आक्रमणकारी था. वह कभी सिकंदरा नहीं आया. फिर भी वक्फ बोर्ड ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से मजार बना दी. इसे यहां से हटाया जाना चाहिए और ऐसे आक्रमणकारी का यहां कोई नामोनिशान नहीं रहना चाहिए.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बयान जारी कर कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर भी जांच बैठा दी गई है कि कैसे यह घटना उनकी मौजूदगी में हुई.

वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा- अभी चार दिन पहले ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी एक इंटरव्यू में कह रहे थे कि मुस्लिम समाज धार्मिक हिंदुओं से अनुशासन सीखे. क्या यही वो अनुशासन है जिसकी बात मुख्यमंत्री जी कर रहे थे?? क्या भारत के सबसे बड़े राज्य में इस तरह की अराजकता पर @Uppolice  कोई उदाहरण प्रस्तुत करने वाली कार्यवाही करेगी ??

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/07/chaos-erupts-at-salar-ghazis-dargah-in-prayagraj/feed/ 0
साली ने चुराया जूता और हो गया बवाल, बंधक बने बाराती तो पुलिस ने छुड़ाया; जानें क्या है मामला https://thehindnews.live/2025/04/07/sister-in-law-stole-a-shoe-and-there-was-a-ruckus/ https://thehindnews.live/2025/04/07/sister-in-law-stole-a-shoe-and-there-was-a-ruckus/#respond Mon, 07 Apr 2025 01:37:52 +0000 https://sancharnow.com/?p=28094 उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक साधारण सी शादी की रस्म पूरे बारात को थाने तक ले आई. मामला था जूता चुराई की रस्म का, लेकिन जब दूल्हा अपनी साली को उम्मीद से काफी कम रुपये देकर बचने की कोशिश करने लगा, तो बात इतनी बिगड़ी कि मामला मारपीट और पुलिस तक जा पहुंचा.

जानकारी के मुताबिक, देहरादून के चकरौता निवासी निसार अहमद के बेटे मोहम्मद साबिर की शादी गढ़मलपुर (बिजनौर) निवासी खुर्शीद की बेटी से तय हुई थी. शनिवार को बारात धूमधाम से बिजनौर पहुंची, रस्में चल रही थीं और माहौल बेहद खुशनुमा था. इसी दौरान आई जूता चुराई की रस्म. दुल्हन की बहन (साली) ने दूल्हे के जूते चुराए और ₹50 हजार की मांग कर डाली. दूल्हे ने सिर्फ ₹5 हजार देने की पेशकश की.

बस फिर क्या था. दुल्हन पक्ष की कुछ महिलाओं ने दूल्हे को ‘भिखारी’ कह डाला. इससे माहौल गरमा गया. बहस इतनी बढ़ी कि देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. लाठी-डंडे चलने लगे. और बारातियों को कमरों में बंद कर दिया गया. दूल्हे पक्ष का आरोप है कि उनके साथ दहेज को लेकर अपमानजनक बातें भी कही गईं.

वहीं, दुल्हन पक्ष का दावा है कि दूल्हे के परिवार ने उनके द्वारा दिए गए सोने के जेवरों को लेकर ताने कसे. और कहा कि लड़की नहीं, उन्हें पैसे से प्यार है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. UP डायल 100 को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला. दोनों पक्षों को शांत कराकर थाना नजीबाबाद लाया गया, जहां समझाइश के बाद आपसी सुलह करवा दी गई.

पुलिस का क्या कहना है?

नजीबाबाद क्षेत्राधिकारी ने बताया कि, जूता चुराई की रस्म को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. लेकिन अब मामला शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है. कोई गंभीर शिकायत नहीं मिली है.

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/07/sister-in-law-stole-a-shoe-and-there-was-a-ruckus/feed/ 0
दारुल उलूम देवबंद में महिलाओं-बच्चों की एंट्री बैन, फरमान जारी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान https://thehindnews.live/2025/04/07/entry-of-women-and-children-banned-in-darul-uloom-deoband/ https://thehindnews.live/2025/04/07/entry-of-women-and-children-banned-in-darul-uloom-deoband/#respond Mon, 07 Apr 2025 01:10:19 +0000 https://sancharnow.com/?p=28091 उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्थित दारुल उलूम देवबंद में महिलाओं की एंट्री बंद हो गई है। प्रबंधन ने कहा है कि छात्रों के एडमिशन और परीक्षाओं को देखते हुए महिलाओं व बच्चों के दारुल उलूम में प्रवेश पर रोक लगा दी है। दारुल उलूम प्रशासन ने सभी विजिटरों से अपील की है कि वे छोटे बच्चों और महिलाओं को साथ लेकर न आएं। दारुल उलूम परिसर के बाहर इसको लेकर एक नोटिस भी चस्पा किया गया है।

प्रबंधन का दावा- हो रही है भीड़

दारुल उलूम देवबंद में छात्रों के एडमिशन और परीक्षाओं को देखते हुए प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। दारुल उलूम में बड़ी संख्या में छात्र प्रवेश लेने और परीक्षा देने के लिए आ रहे हैं, जिस कारण परिसर में भारी भीड़ हो रही है। भीड़ को नियंत्रित करने और छात्रों की सुविधा के लिए, दारुल उलूम ने छोटे बच्चों और महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगाई है।

नोटिस में क्या-क्या

नोटिस में लिखा है- “दारुल उलूम की जियारत के लिए आने वाले सभी सम्मानित मेहमानों से निवेदन है कि अपने साथ महिलाओं को दारुल उलूम न लाएं, क्योंकि इस समय पूरे देश से बड़ी संख्या में छात्र दारुल उलूम में दाखिले के लिए आए हुए हैं और प्रवेश परीक्षा की तैयारी में व्यस्त हैं। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि महिलाओं और छोटे बच्चों को दारुल उलूम में आने से रोका जाए।”

फोन पर भी लगा चुका है बैन

बता दें कि कुछ दिन पहले दारुल उलूम देवबंद ने छात्रों के लिए नई गाइडलाइन जारी की थी, जिसमें स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई थी। मशहूर देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने इस फैसले पर बात करते हुए बताया था कि स्मार्टफोन पर पाबंदी का उद्देश्य छात्रों को किताबों से जोड़ना और उन्हें बाहरी ध्यान भटकाने वाली चीजों से बचाना है। उन्होंने कहा था कि हम चाहते हैं कि बच्चे पूरी तरह से अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें और स्मार्टफोन से मिलने वाली व्याकुलता से बचें।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/07/entry-of-women-and-children-banned-in-darul-uloom-deoband/feed/ 0
वाराणसी क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ने गोली मारकर की आत्महत्या, 6 महीने से सस्पेंड थे https://thehindnews.live/2025/04/07/varanasi-crime-branch-inspector-commits-suicide-by-shooting-himself/ https://thehindnews.live/2025/04/07/varanasi-crime-branch-inspector-commits-suicide-by-shooting-himself/#respond Mon, 07 Apr 2025 01:02:52 +0000 https://sancharnow.com/?p=28088 कर्नलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले इंस्पेक्टर तरुण पांडेय ने रविवार को लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मार कर आत्‍महत्‍या कर ली। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे तो देखा बेड पर उनका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। उनकी वर्तमान तैनाती वाराणसी क्राइम ब्रांच में थी। आत्‍महत्‍या के पीछे की वजह अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो सकी है।

तरुण की पत्‍नी पूनम भी बेटे के साथ बेंग्‍लुरु में ही रह रही थीं

बता दें कि मूलरूप से गोंडा के नवाबगंज के रहने वाले तरुण कुमार पांडेय प्रयागराज के म्‍योराबाद में मकान बनवा कर रह रहे थे। उनकी बेटी की अंशू की शादी एक मार्च को लखनऊ में थी। बेटा ईशान बेंग्‍लुरु में रहता है। तरुण की पत्‍नी पूनम भी बेटे के साथ बेंग्‍लुरु में ही रह रही थीं। तरुण पिछले 6 महीने से छुट्टी पर थे। रविवार शाम को लगभग 7 बजे वह अपने मकान में अकेले थे।

तरुण कुमार बीमारी से तंग आकर सुसाइड कर लिया: पुलिस

पुलिस ने बताया कि तरुण लाइसेंसी रायफल से खुद को सिर में गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो देखा तरुण कमरे में खून से लथपथ पड़े मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में लग रहा है कि तरुण कुमार बीमारी से तंग आकर सुसाइड कर लिया। घर वालों को जानकारी दे दी गई है।

सितंबर में हुए थे सस्पेंड, एक महीने बाद ही हो गए थे बहाल

तरुण कुमार पांडेय सितंबर 2024 में किसी कारण से सस्पेंड हो गए थे। इसके एक महीने बाद ही यानी अक्टूबर में उनकी बहाली हो गई थी। बहाल होने के बाद वो नवंबर 2024 में प्रयागराज घर आए थे। घर में वो फिसलकर गिर गए थे, जिससे उनके स्पाइनल कार्ड में गहरी चोट लग गई थी। इसके बाद उन्होंने छह माह का मेडिकल ले लिया था। उनका अस्पताल में इलाज चला और उसके बाद दिल्ली में लंबा इलाज चला। 3 महीने पहले उनका दिल्ली में एक बड़ा ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद वो चलने-फिरने लगे थे।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/07/varanasi-crime-branch-inspector-commits-suicide-by-shooting-himself/feed/ 0
एक साल बाद कूड़े के ढेर से महिला का कंकाल बरामद, पति ने भाई और चाची के साथ मिलकर की थी हत्या https://thehindnews.live/2025/04/06/a-year-later-the-skeleton-of-the-woman-was-recovered-from-the-garbage/ https://thehindnews.live/2025/04/06/a-year-later-the-skeleton-of-the-woman-was-recovered-from-the-garbage/#respond Sun, 06 Apr 2025 11:07:29 +0000 https://sancharnow.com/?p=28076 बिजनौर: उत्तर प्रदेश में प्रेम-प्रसंग,पति-पत्नी और अवैध संबंध में हत्या से जुड़ी लगातार खबरे सामने आ रही है। इसी बीच बिजनौर जिले से एक और मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिस पर आरोप है कि वह अपने भी के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर शव को कूड़े के ढेर में छुपा दिया था।

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मृतक आसिफा (28) का कंकाल एक साल बाद कूड़े के ढेर से बरामद किया गया है. सर्किल ऑफिसर (CO) भरत सोनकर ने बताया कि आसिफा की शादी कामिल से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद  वह लापता हो गई, जिसके बाद उसके भाई ने लापता होने की FIR दर्ज कराई थी। उधर, आसिफा के परिवार ने शिकायत की थी कि कामिल ने उन्हें दो साल तक उससे बात नहीं करने दी थी।

घर के बगल कूड़े के ढेर में मिला शव

सीओ ने बताया कि गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी और उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की पूछताछ के दौरान कामिल ने खुलासा किया कि उसे आसिफा के किसी से प्रेम-प्रसंग होने का संदेह था. जिसके बाद 23 नवंबर 2023 को उसने अपने भाई आदिल और मौसी चांदनी की मदद से आसिफा की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर शव को दफना दिया।

शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया

सीओ ने बताया, “शनिवार को पहचान होने पर आसिफा के अवशेष घर के पास कूड़े के ढेर के पास जमीन में दफनाए गए मिले। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार मौसी चांदनी की तलाश कर रही है।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/06/a-year-later-the-skeleton-of-the-woman-was-recovered-from-the-garbage/feed/ 0
उत्तराखंड: घर-घर पूजी जा रहीं ‘देवियां’, सीएम धामी ने पत्नी संग किया कन्या पूजन https://thehindnews.live/2025/04/06/goddesses-are-being-worshipped-in-every-house-cm-dhami/ https://thehindnews.live/2025/04/06/goddesses-are-being-worshipped-in-every-house-cm-dhami/#respond Sun, 06 Apr 2025 10:56:18 +0000 https://sancharnow.com/?p=28073 चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर आज रामनवमी धूमधाम से मनाई गई। इस बार नवमी पर रवि योग, रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि और पुष्य नक्षत्र का संयोग बना है। शुभ योग में व्रतियों ने कन्या पूजन कर पुण्य अर्जित किया।

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राम नवमी और दुर्गा नवमी के अवसर पर सीएम आवास में सपरिवार पूजा -अर्चना की। उन्होंने नौ कन्याओं का पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी और प्रदेश की खुशहाली व प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/06/goddesses-are-being-worshipped-in-every-house-cm-dhami/feed/ 0
हाईवे किनारे झोपड़ी में सो रहे परिवार को ट्रेलर ने रौंदा, 3 बच्चों की मौत; SDM से लिपटकर रोया पिता https://thehindnews.live/2025/04/06/a-trailer-ran-over-a-family-sleeping-in-a-hut-on-the-highway-3-children-died/ https://thehindnews.live/2025/04/06/a-trailer-ran-over-a-family-sleeping-in-a-hut-on-the-highway-3-children-died/#respond Sun, 06 Apr 2025 02:12:52 +0000 https://sancharnow.com/?p=28061 उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में झुग्गी में सो रहे परिवार को आधी रात को एक अनियंत्रित ट्रेलर ने रौंद दिया. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. यही नहीं उसी परिवार की महिला भी हादसे में घायल हो गई. दरअसल, गहमर कोतवाली क्षेत्र में मां कामाख्या धाम के पास सड़क किनारे झुग्गी में रह रहे डोम परिवार पर शुक्रवार की रात कहर टूट पड़ा, जब एक अनियंत्रित ट्रेलर उनके आशियाने को रौंदता हुआ निकल गया.

यह ट्रेलर गाजीपुर की तरफ से बिहार जा रहा था. तभी सड़क किनारे झुग्गी डालकर रह रहे एक परिवार को आधी रात को ट्रेलर ने कुचल दिया. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. ये घटना गहमर कोतवाली क्षेत्र के पथरा गांव के पास एनएच 124 सी में घटी, जहां लालजी डोम का परिवार झुग्गी डालकर पिछले कई साल से रह रहा था.

हादसे के वक्त सो रहा था परिवार

शुक्रवार की रात परिवार के सदस्य रोज की तरह खाना खाकर सो गए थे. देर रात अचानक एक अनियंत्रित ट्रेलर झुग्गी को कुचलते हुए आगे निकल गया. हादसे में लालजी डोम की 5 वर्षीय बेटी कबूतरी, 2 वर्षीय बेटा ज्वाला और 7 वर्षीय बेटी सपना की मौत हो गई. इसमें लालजी की पत्नी 30 वर्षीय संतरा देवी और एक बच्ची भी घायल हो गई थी. पुलिस ने घायलों को सीएचसी भदौरा पहुंचाया, जहां से संतरा देवी और सपना को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन सपना की जान नहीं बचाई जा सकी और उसकी मौत हो गई.

ट्रेलर को बिहार बॉर्डर से पकड़ा

गनीमत रही की जिस वक्त ये हादसा हुआ. उस समय लालजी कहीं बाहर गए हुए थे, जिससे वह बाल-बाल बच गए. घटना की सूचना मिलते ही गहमर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. क्षेत्राधिकारी जमानिया राम कृष्ण ने बताया कि ट्रेलर को बिहार बॉर्डर से पकड़ लिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. हादसे में एक परिवार ने अपने तीन मासूम बच्चों को खो दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/06/a-trailer-ran-over-a-family-sleeping-in-a-hut-on-the-highway-3-children-died/feed/ 0
आगरा में बिल्डिंग गिरने से 2 की मौत, 7 लोग घायल; रेस्क्यू के करते इंस्पेक्टर को भी आईं चोटें https://thehindnews.live/2025/04/06/2-killed-7-injured-in-building-collapse-in-agra/ https://thehindnews.live/2025/04/06/2-killed-7-injured-in-building-collapse-in-agra/#respond Sun, 06 Apr 2025 02:06:29 +0000 https://sancharnow.com/?p=28058 उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार दोपहर बाद अचानक 4 दुकानें भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई. जबकि पुलिस के एक जवान सहित 7 लोग इस हादसे में घायल हो गए. बताया गया कि एक पुलिसकर्मी भी राहत कार्यों के दौरान घायल हो गए. सिकंदरा इलाके में चार दुकान गिरने से मलबे में कुल सात लोग दबे थे, वहीं दो लोग पास में खड़े होने की वजह से हादसे की चपेट में आ गए. इन नौ लोगों में से मलबे में दबे दो लोगों की मौत हुई है.

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत बचाव कार्य के दौरान थाना प्रभारी जगदीशपुरा आनंदवीर के पैरों में चोट लगने से वो घायल हुए हैं.

मालूम हो कि इस हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की बड़ी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोग मलबा हटाने में जुटे. फिर पुलिस और प्रशासन को भी हादसे की सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन ने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया है.

आगरा के सिंकदरा थाना क्षेत्र की घटना

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आगरा के थाना सिकंदरा सेक्टर-4 पुलिस चौकी आवास विकास के पास हुआ. बताया गया कि आगरा के सिकंदरा इलाके में आवास विकास की 4 दुकानें हैं. इनमें रिनोवेशन का काम चल रहा था. इसी दौरान अचानक 4 दुकानें भरभरा कर गिर गई.

मलबे में फंसे 8 में से 5 लोग निकाले गए

शनिवार को अचानक दुकानें भरभरा कर गिर गई. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार मलबे में 7 लोगों फंसे होने की जानकारी दी गई. जिसमें में पांच लोगों को निकाल लिया गया है. बाद में यह जानकारी सामने आई कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए.

एंबुलेंस से लोगों को भेजा रहा हॉस्पिटल

बताया जा रहा है कि अभी भी मलबे के नीचे कुछ लोग फंसे हो सकते हैं. मौके पर पुलिस और रिलीफ के अधिकारी राहत कार्यों के लगे हैं. हादसे के बाद एंबुलेंस भी मौके पर बुलाई गई है. मलबे से निकलने वाले लोगों को तत्काल एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा जा रहा है.

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/06/2-killed-7-injured-in-building-collapse-in-agra/feed/ 0