उत्तराखंड – The Hind News https://thehindnews.live Sun, 06 Apr 2025 10:56:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 उत्तराखंड: घर-घर पूजी जा रहीं ‘देवियां’, सीएम धामी ने पत्नी संग किया कन्या पूजन https://thehindnews.live/2025/04/06/goddesses-are-being-worshipped-in-every-house-cm-dhami/ https://thehindnews.live/2025/04/06/goddesses-are-being-worshipped-in-every-house-cm-dhami/#respond Sun, 06 Apr 2025 10:56:18 +0000 https://sancharnow.com/?p=28073 चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर आज रामनवमी धूमधाम से मनाई गई। इस बार नवमी पर रवि योग, रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि और पुष्य नक्षत्र का संयोग बना है। शुभ योग में व्रतियों ने कन्या पूजन कर पुण्य अर्जित किया।

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राम नवमी और दुर्गा नवमी के अवसर पर सीएम आवास में सपरिवार पूजा -अर्चना की। उन्होंने नौ कन्याओं का पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी और प्रदेश की खुशहाली व प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/06/goddesses-are-being-worshipped-in-every-house-cm-dhami/feed/ 0
उत्तराखंड भूकंप: उत्तरकाशी में फिर डोली धरती, दहशत में आए लोग https://thehindnews.live/2025/04/05/earth-shook-again-in-uttarkashi-people-in-panic/ https://thehindnews.live/2025/04/05/earth-shook-again-in-uttarkashi-people-in-panic/#respond Sat, 05 Apr 2025 10:21:49 +0000 https://sancharnow.com/?p=28036 उत्‍तरकाशी। Earthquake: शनिवार को उत्‍तराखंड की धरती भूकंप से डोली और लोग दहशत में आए गए। बता दें कि शुक्रवार को नेपाल और उत्‍तर भारत के कुछ इलाकों में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया था।

जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी में सुबह 10:37 पर भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में कहीं से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/05/earth-shook-again-in-uttarkashi-people-in-panic/feed/ 0
धामी सरकार की सख्ती, बिना लाइसेंस नहीं बिकेगा कुट्टू का आटा, सील पैक में ही होगी ब्रिकी https://thehindnews.live/2025/04/03/dhami-governments-strictness-buckwheat-flour-will-not-be-sold-without-license/ https://thehindnews.live/2025/04/03/dhami-governments-strictness-buckwheat-flour-will-not-be-sold-without-license/#respond Thu, 03 Apr 2025 10:36:46 +0000 https://sancharnow.com/?p=27965 उत्तराखंड में अब कुट्टू का आटा बिना लाइसेंस के नहीं बेचा जाएगा, सील बंद पैकिंग में ही इसकी बिक्री की जाएगी। कुट्टू के आटे के छह सैंपल फेल होने के बाद प्रदेश सरकार ने इसकी बिक्री की गाइडलाइन जारी कर दी है। ये सैंपल देहरादून, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर से एकत्रित कर जांच के लिए रुद्रपुर भेजे गए थे।

खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) ने घटिया कुट्टू का आटा खाने से होने वाली बीमारियों की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य सचिव व आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डाॅ.आर राजेश कुमार ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत के दिशा-निर्देशों पर राज्य में कुट्टू के आटे की बिक्री को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। प्रदेश में अब कोई भी खाद्य कारोबारी खुला कुट्टू का आटा नहीं बेच सकेगा। इसकी बिक्री खाद्य लाइसेंस के साथ सील बंद पैकेटों में ही की जाएगी। पैकेट पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के अनुसार पिसाई, पैकिंग व एक्सपायरी तिथि, कारोबारी का नाम, लाइसेंस नंबर अनिवार्य रूप से अंकित करना होगा।विज्ञापन

खाद्य कारोबारियों के लिए सख्त नियम

खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार बिना वैध खाद्य लाइसेंस के कुट्टू का आटा और बीज नहीं बेचा जा सकेगा। सभी खाद्य कारोबारियों को खरीद और बिक्री का रिकॉर्ड लिखित रूप में रखना होगा। बिना अनुमति के खुले में कुट्टू के आटे की बिक्री करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/03/dhami-governments-strictness-buckwheat-flour-will-not-be-sold-without-license/feed/ 0
वक्फ संशोधन विधेयक, सरकार की अड़ियल नीति का परिणाम देश का सौहार्द भुगतेगा, हरीश रावत की चेतावनी https://thehindnews.live/2025/04/01/wakf-amendment-bill-the-countrys-harmony-will-suffer-the-consequences/ https://thehindnews.live/2025/04/01/wakf-amendment-bill-the-countrys-harmony-will-suffer-the-consequences/#respond Tue, 01 Apr 2025 10:19:43 +0000 https://sancharnow.com/?p=27893 केंद्र सरकार वक्फ संशोधन बिल लाने की तैयारी में है। फिलहाल तो इसे जेपीसी में रखा गया है,जहां पक्ष-विपक्ष के सांसद समय-समय पर बैठक करते हैं,लेकिन विपक्षी पार्टियां इस बिल का लगातार विरोध कर रही हैं। ताजा विरोध उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने दर्ज कराया है। रावत का मानना है कि इस बिल के आने से देश में कट्टरता बढ़ेगी। हरीश रावत ने कहा कि अल्पसंख्यकों को और भी पीछे धकेला गया तो वह अकेले पड़ जाएंगे।

वक्फ संशोधन विधेयक पर हरीश रावत ने कहा कि अगर अल्पसंख्यकों को और भी पीछे धकेला गया,तो वे अकेले पड़ जाएंगे। इससे उग्रवाद और दूसरी समस्याएं बढ़ेंगी। यह कुछ नहीं,बस केंद्र सरकार की जिद है और इस जिद का नतीजा देश की एकता और शांति को भुगतना पड़ेगा। जब एकता और शांति नहीं होगी,तो भारत के विकास पर भी बुरा असर पड़ेगा। भारत को महान बनाने के हमारे लक्ष्य से हम थोड़ा और पीछे हट जाएंगे।

हरीश रावत ने इस बिल पर आगे कहा कि बीजेपी अभी बैसाखी पर टिकी है। एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू, टीडीपी और लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया क्रमश:नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान को यह समझ आ जाएगा कि यह बिल का क्या परिणाम होगा।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/01/wakf-amendment-bill-the-countrys-harmony-will-suffer-the-consequences/feed/ 0