EARTHQUAKE TREMORS IN UTTARKASHI – The Hind News https://thehindnews.live Sat, 05 Apr 2025 10:21:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 उत्तराखंड भूकंप: उत्तरकाशी में फिर डोली धरती, दहशत में आए लोग https://thehindnews.live/2025/04/05/earth-shook-again-in-uttarkashi-people-in-panic/ https://thehindnews.live/2025/04/05/earth-shook-again-in-uttarkashi-people-in-panic/#respond Sat, 05 Apr 2025 10:21:49 +0000 https://sancharnow.com/?p=28036 उत्‍तरकाशी। Earthquake: शनिवार को उत्‍तराखंड की धरती भूकंप से डोली और लोग दहशत में आए गए। बता दें कि शुक्रवार को नेपाल और उत्‍तर भारत के कुछ इलाकों में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया था।

जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी में सुबह 10:37 पर भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में कहीं से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/05/earth-shook-again-in-uttarkashi-people-in-panic/feed/ 0