IPL 2025 – The Hind News https://thehindnews.live Mon, 07 Apr 2025 02:13:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया,पहले सिराज और फिर गिल-सुंदर ने बरपाया कहर https://thehindnews.live/2025/04/07/gujarat-defeated-hyderabad-by-7-wickets/ https://thehindnews.live/2025/04/07/gujarat-defeated-hyderabad-by-7-wickets/#respond Mon, 07 Apr 2025 02:13:08 +0000 https://sancharnow.com/?p=28100 शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक लगा दी है. सीजन के 19वें मुकाबले में गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर में एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से धूल चटाई. हैदराबाद की यह लगातार चौथी हार है. गुजरात की टीम इस जीत के साथ ही 6 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, हैदराबाद सबसे फिसड्डी है. गुजरात ने पहले बॉलिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन पर ही रोक दिया, जिसके बाद शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और शेरफेन रदरफोर्ड ने शानदार बैटिंग से गुजरात की 16.4 ओवर में ही 153 रन बनाकर जीत सुनिश्चित की.

सिराज ने बरपाया कहर

टॉस जीतकर गुजरात का पहले गेंदबाजी का फैसला उसके बॉलर्स ने सही साबित किया. मोहम्मद सिराज और साई किशोर ने हैदराबाद के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करते हुए उसकी पारी 152 रन से आगे नहीं बढ़ने दी. सिराज ने 4 विकेट लिए, जबकि साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा को दो-दो विकेट मिले. हैदराबाद का विस्फोटक टॉप ऑर्डर फिर फ्लॉप रहा. अभिषेक शर्मा (18), ट्रेविस हेड (8), ईशान किशन (17) सस्ते में निपट गए. नीतीश रेड्डी (31), हेनरिक क्लासेन (27) ने अच्छे शॉट्स जरूर लगे, लेकिन बड़ी पारियां नहीं खेल सके. कप्तान कमिंस के नाबाद 22 रनों से हैदराबाद ने 150 रन का आंकड़ा छुआ, लेकिन जीत के लिए काफी नहीं था.

गिल-सुंदर के बाद गरजे रदरफोर्ड

टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात ने आसानी से जीत हासिल कर ली. शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि 16 रन पर दो बल्लेबाज आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान शुभमन गिल के नाबाद 61 रन और वॉशिंगटन सुन्दर की 49 रन की पारी ने टीम की नैया पारी लगाई. सुंदर मैच फिनिश नहीं कर सके. हालांकि, 5वें नंबर पर आए शेरफेन रदरफोर्ड की 16 गेंदों में 35 रन की तेज पारी से 17वें ओवर में ही मैच का नतीजा आ गया. गिल ने 9 चौके लगाए. वहीं, सुंदर की पारी में 5 चौके और 2 छक्के थे. रदरफोर्ड ने 6 चौके और एक छक्का जड़ा.

दूसरे नंबर पर पहुंची गिल की टीम

इस मैच को जीतने के साथ ही शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसके चार मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद का बुरा हाल है. काव्या मारन की टीम टेबल में सबसे फिसड्डी बनी हुई है. उसके 5 मैच हो चुके हैं, लेकिन चार हार मिली हैं. जीत के साथ हैदराबाद ने सीजन की शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद लगातार हार का सामना करना पड़ा है.

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/07/gujarat-defeated-hyderabad-by-7-wickets/feed/ 0
पंजाब ने आर्चर-संदीप के आगे टेके घुटने, राजस्थान रॉयल्स ने 50 रनों से जीता मैच https://thehindnews.live/2025/04/06/punjab-bowed-down-to-archer-sandeep-rajasthan-royals-won-the-match-by-50-runs/ https://thehindnews.live/2025/04/06/punjab-bowed-down-to-archer-sandeep-rajasthan-royals-won-the-match-by-50-runs/#respond Sun, 06 Apr 2025 02:48:44 +0000 https://sancharnow.com/?p=28067 मुल्लांपुर (चंडीगढ़): भारत के उभरते हुए स्टार यशस्वी जायसवाल (67 रन) ने समय पर फॉर्म में वापसी करते हुए बल्ले से कमाल दिखाया जिसके बाद जोफ्रा आर्चर (25 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को आईपीएल 2025 के 18वें मैच में पंजाब किंग्स को 50 रन से हरा दिया.

संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए रचा इतिहास

इस जीत के साथ ही संजू सैमसन अब राजस्थान रॉयल्स टीम के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. राजस्थान के कप्तान के रूप में संजू की यह 32वीं जीत थी. उन्होंने अब शेन वॉर्न (31), राहुल द्रविड़ (23) और स्टीव स्मिथ (15) को पीछे छोड़ दिया है.

चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में हराने वाली राजस्थान रॉयल्स की यह दूसरी जीत है तो वहीं पंजाब किंग्स को तीन मैच में पहली हार का सामना करना पड़ा.

जायसवाल अभी तक तीन मैच में एक, 29 और चार रन ही बना सके थे। लेकिन इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने फॉर्म में वापसी करते हुए 44 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के जड़ित शानदार पारी खेली जिससे राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया.

जोफ्रा आर्चर ने नींद से उठकर पंजाबी शेरों को किया ढेर

जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन (26 गेंद में 38 रन) ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के गेंदबाजी करने के फैसले के बाद पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी करके राजस्थान रॉयल्स केा इस सत्र की सर्वश्रेष्ठ शुरुआत दिलाई तो वहीं पंजाब किंग्स की शुरूआत काफी खराब रही जिसने पहले ही ओवर में प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर के विकेट गंवा दिए. दोनों जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हुए.

आर्चर ने नींद से उठते ही सीधे विकेट झटक लिए. पंजाब किंग्स की गेंदबाजी और राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान आर्चर आराम से सो रहे थे, लेकिन जब गेंदबाजी के लिए उतरे तो उन्होंने पहली ही गेंद पर स्टंप्स उड़ा दिए. आर्चर ने प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर को बोल्ड किया. उन्होंने मैच में चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए.

मार्कस स्टोइनिस सात गेंद ही खेल पाए थे कि संदीप शर्मा (21 रन देकर दो विकेट) ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपककर पंजाब किंग्स को तीसरा झटका दिया जिससे चौथे ओवर में टीम ने 26 रन पर तीन विकेट खो दिए थे. नेहाल वढेरा (62 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (30 रन) पांचवें विकेट के लिए अच्छा खेलते हुए बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे लेकिन श्रीलंका के दो स्पिनरों ने दोनों के बीच 52 गेंद में 88 रन की साझेदारी का अंत किया.

15वें ओवर की अंतिम गेंद पर महीश तीक्ष्णा (26 रन देकर दो विकेट) ने कैरम गेद पर मैक्सेवल को जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया. अगले ओवर की पहली गेंद पर वढेरा भी वानिंदु हसारंगा (36 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर डीप मिड विकेट पर जुरेल को कैच दे बैठे। इससे 131 रन के स्कोर पर टीम ने पांचवां और छठा विकेट गंवाया. टीम इस तरह 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी.

इससे पहले, घरेलू क्रिकेट में गोवा में शामिल होने के हैरानी भरे कदम से मुंबई क्रिकेट के साथ मतभेद की चर्चा में रहे जायसवाल और सैमसन दोनों को लॉकी फर्ग्यूसन ने बीच के ओवरों में आउट किया। नीतिश राणा (12) भी सस्ते में आउट हो गए जिससे 11 से 15वें ओवर के बीच राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट खो दिए.

खतरनाक दिख रहे शिमरोन हेटमायर (12 गेंद में 20 रन) भी धमाकेदार शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर नहीं बना सके. लेकिन रियान पराग (25 गेंद में नाबाद 43 रन) ने तीन छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से अंत में धमाकेदार बल्लेबाजी की जिससे राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैदान पर पहली बार 200 रन का स्कोर पार करने में कामयाब रही.

पराग और ध्रुव जुरेल (पांच गेंद में नाबाद 13 रन) ने आखिरी सात गेंदों में 20 रन जोड़े जिससे टीम ने अंतिम तीन ओवरों में 55 रन जुटाए. पहले विकेट के लिए सत्र की अपनी सर्वश्रेष्ठ 89 रन साझेदारी के बाद राजस्थान रॉयल्स ने मजबूत स्कोर खड़ा किया. जायसवाल ने अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में अच्छी शुरुआत करते हुए अपने स्ट्रोक्स की पूरी रेंज का इस्तेमाल किया.

जायसवाल ने मार्को यानसेन पर अपर-कट छक्का जड़ा अपने इरादे जाहिर किये। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में 53 रन जोड़ेय. जायसवाल ने 40 गेंद में सत्र का अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया जो उनका कुल 10वां अर्धशतक है.

इसके बाद उन्होंने मिडविकेट पर छक्का लगाया और फिर मार्कस स्टोइनिस की गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए. पर फर्ग्यूसन ने अपनी ‘नकल बॉल’ से जायसवाल को चकमा दिया और उनके स्टंप उखड़ गए.

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/06/punjab-bowed-down-to-archer-sandeep-rajasthan-royals-won-the-match-by-50-runs/feed/ 0
‘मेरे पास ज्यादा विकल्प नहीं…’, MI की तीसरी हार से टूटा हार्दिक पांड्या का दिल; जानें मैच के बाद क्या बोले कप्तान https://thehindnews.live/2025/04/05/hardik-pandyas-heart-broke-after-mis-third-defeat/ https://thehindnews.live/2025/04/05/hardik-pandyas-heart-broke-after-mis-third-defeat/#respond Sat, 05 Apr 2025 03:05:59 +0000 https://sancharnow.com/?p=28033 लखनऊ: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की आईपीएल के 18वें सीजन में हालत खराब है। टीम ने सीजन में कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई का चौथा मैच लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ था। इस मैच में मुंबई ने अंतिम ओवर में 12 रन से हार मानी है। टीम को मिली इस हार के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या बहुत हद जिम्मेदार माने जा रहे हैं। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए, जिसकी अब खूब आलोचना हो रही है।

खुद हार्दिक पंड्या भी लखनऊ के मिली हार के बाद काफी निराश दिखे। मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि उनकी टीम ने गेंदबाजी करते समय 10-12 रन अधिक खर्च कर दिए जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 203 रन का स्कोर खड़ा किया था,जिसके जवाब में मुंबई 191 रन ही बना पाई।

गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

हार्दिक ने मैच के बाद कहा, ‘हारना हमेशा निराशाजनक होता है। मैं अगर ईमानदारी से कहूं तो मैदान में हमने 10-12 रन ज्यादा खर्च किए। आखिरी में हम इसी अंतर से हारे।’ हार्दिक ने इस मैच में 36 रन देकर पांच विकेट लिए। टी20 क्रिकेट में उन्होंने पहली बार पांच विकेट चटकाए है।

उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है। मेरे पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं, लेकिन मैं विकेट परखकर समझदारी से अपने विकल्प चुनता हूं। मैं विकेट लेने की जगह बल्लेबाजों से गलतियां करवाने की कोशिश करता हूं।’

तिलक वर्मा पर हार्दिक ने क्या कहा?

मुंबई ने तिलक वर्मा को उस समय रिटायर आउट करने का फैसला किया जब टीम को जीत के लिए सात गेंद में 24 रन की जरूरत थी। तिलक बड़ा शॉट खेलने में संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने 23 गेंद में 25 रन बनाए। हार्दिक ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हमें कुछ बड़े शॉट की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहा था। क्रिकेट में कुछ ऐसे दिन आते हैं, जब आप कोशिश करते हैं लेकिन वह सफल नहीं होता है। बस अच्छा क्रिकेट खेलें, मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूं।’

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/05/hardik-pandyas-heart-broke-after-mis-third-defeat/feed/ 0
RCB पर कहर बनकर टूटे मोहम्मद सिराज ने तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड; IPL में पहली बार किया ऐसा https://thehindnews.live/2025/04/03/mohammad-siraj-wreaked-havoc-on-rcb-and-broke-zaheer-khans-record/ https://thehindnews.live/2025/04/03/mohammad-siraj-wreaked-havoc-on-rcb-and-broke-zaheer-khans-record/#respond Thu, 03 Apr 2025 02:44:46 +0000 https://sancharnow.com/?p=27956 नई दिल्ली। मोहम्मद सिराज बुधवार को अपनी पुरानी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ उतरे और धमाल कर गए। आईपीएल-2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे सिराज ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ वह भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ने में सफल रहे।

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। हालांकि, अंत में लियम लिविंगस्टन और टिम डेविड ने तूफानी पारियां खेल आरसीबी को 169 के स्कोर तक पहुंचाया।

सिराज ने किया कमाल

इस मैच में सिराज के आंकड़े देखे जाएं तो उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 19 रन दिए और तीन विकेट लिए। इसी के साथ वह चिन्नस्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पहले इस नंबर पर जहीर खान थे, लेकिन अब सिराज ने उन्हें पीछे कर दिया है। सिराज के अब इस मैदान पर 29 विकेट हो गए हैं। जहीर ने इस मैदान पर 28 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, अभी भी सिराज के लिए इस मैदान पर विकेटों का किंग बनना दूर की कौड़ी है और इसका कारण हैं युजवेंद्र चहल जिन्होंने इस स्टेडियम में 52 विकेट अपने नाम किए हैं।

चहल लंबे समय तक आरसीबी के लिए खेले और इसी कारण वह इस मैदान पर सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने के मामले में सबसे आगे हैं। सिराज भी इस टीम के लिए खेल चुके हैं। वह पिछले सीजन तक आरसीबी में ही थी। जहीर ने अभी अपने आईपीएल करियर की शुरुआत इसी टीम के साथ की थी। जहीर के बाद चौथे नंबर पर विनय कुमार हैं जिनके नाम इस स्टेडियम में 27 विकेट लिए हैं।

आईपीएल-2023 से दिखाया दम

साल 2023 से तो सिराज ने इस मैदान पर जमकर कहर ढाया है। वह पावरप्ले में काफी खतरनाक साबित हुए हैं। 2023 से आज तक इस मैदान पर सिराज ने कुल 14 मैच खेले हैं और पावरप्ले में 12 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे मैदानों पर सिराज पीछे रहे हैं। इसी दौरान दूसरे मैदानों पर पावरप्ले में सिराज के आंकड़े देखे जाएं तो 17 मैचों में उन्होंने सात विकेट लिए हैं। ये बताता है कि सिराज को इस मैदान पर गेंदबाजी करना कितना पसंद है।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/03/mohammad-siraj-wreaked-havoc-on-rcb-and-broke-zaheer-khans-record/feed/ 0