JACQUELINE FERNANDEZ MOTHER DIES News – The Hind News https://thehindnews.live Mon, 07 Apr 2025 02:34:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 बॉलीवुड जगत में दौड़ी शोक की लहर, इस एक्ट्रेस की मां का हुआ निधन https://thehindnews.live/2025/04/07/a-wave-of-grief-ran-in-bollywood-this-actresss-mother-passed-away/ https://thehindnews.live/2025/04/07/a-wave-of-grief-ran-in-bollywood-this-actresss-mother-passed-away/#respond Mon, 07 Apr 2025 02:34:00 +0000 https://sancharnow.com/?p=28103 नई दिल्ली। अभी फिल्म इंडस्ट्री मनोज कुमार के निधन के शोक से उभरी ही नहीं थी कि एक और बुरी खबर सामने आ गई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभिनेत्री के सिर से उनकी मां का साया उठ गया है। भले ही एक्ट्रेस की मां हमेशा लाइमलाइट से दूर रही हों, लेकिन वह हमेशा अपनी बेटी के साथ मजबूती के साथ खड़ी रहती थीं। ऐसे में उनके जाने से एक्ट्रेस को गहरा सदमा लगा है।

जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस को 24 मार्च को मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी मां किम को स्ट्रोक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और पिछले 13 दिन से वह ICU में भर्ती थीं। जैसे ही जैकलीन को अपनी मां की तबीयत का पता चला तो वह सब कुछ छोड़ मुंबई वापस आ गई थीं और अपनी मां की देखभाल कर रही थीं।

प्राइवेट तरीके से होगा अंतिम संस्कार

मगर रविवार को अचानक सोशल मीडिया पर जैकलीन फर्नांडिस के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। कहा जा रहा है कि जैकलीन की मां का अंतिम संस्कार प्राइवेट तरीके से आयोजित किया जाएगा, जहां सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली ही शामिल होगी। फिलहाल, जैकलीन या उनकी टीम की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

मां के लिए छोड़ दिया था IPL

जैकलीन फर्नांडिस 26 मार्च को गुवाहाटी में होने वाले आईपीएल सेरेमनी (IPL 2025) में परफॉर्मेंस देने वाली थीं। मगर मां के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद वह वापस मुंबई आ गई थीं और उन्होंने परफॉर्मेंस नहीं दी थी। बता दें कि जब एक्ट्रेस की मां अस्पताल में भर्ती थीं, तब किक में उनके साथ काम कर चुके सलमान खान (Salman Khan) भी उनसे मिलने गए थे।

जैकलीन फर्नांडिस की अपकमिंग मूवीज

बात करें जैकलीन के वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार एक्ट्रेस सोनू सूद के साथ फिल्म फतेह में नजर आई थीं। उनके पास अपकमिंग फिल्मों की एक लिस्ट है। वह अजय देवगन के साथ रेड 2, वेलकम टू द जंगल और वेलकम 5 में नजर आने वाली हैं।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/07/a-wave-of-grief-ran-in-bollywood-this-actresss-mother-passed-away/feed/ 0