ROYAL CHALLENGERS BENGALURU – The Hind News https://thehindnews.live Thu, 03 Apr 2025 02:44:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 RCB पर कहर बनकर टूटे मोहम्मद सिराज ने तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड; IPL में पहली बार किया ऐसा https://thehindnews.live/2025/04/03/mohammad-siraj-wreaked-havoc-on-rcb-and-broke-zaheer-khans-record/ https://thehindnews.live/2025/04/03/mohammad-siraj-wreaked-havoc-on-rcb-and-broke-zaheer-khans-record/#respond Thu, 03 Apr 2025 02:44:46 +0000 https://sancharnow.com/?p=27956 नई दिल्ली। मोहम्मद सिराज बुधवार को अपनी पुरानी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ उतरे और धमाल कर गए। आईपीएल-2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे सिराज ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ वह भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ने में सफल रहे।

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। हालांकि, अंत में लियम लिविंगस्टन और टिम डेविड ने तूफानी पारियां खेल आरसीबी को 169 के स्कोर तक पहुंचाया।

सिराज ने किया कमाल

इस मैच में सिराज के आंकड़े देखे जाएं तो उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 19 रन दिए और तीन विकेट लिए। इसी के साथ वह चिन्नस्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पहले इस नंबर पर जहीर खान थे, लेकिन अब सिराज ने उन्हें पीछे कर दिया है। सिराज के अब इस मैदान पर 29 विकेट हो गए हैं। जहीर ने इस मैदान पर 28 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, अभी भी सिराज के लिए इस मैदान पर विकेटों का किंग बनना दूर की कौड़ी है और इसका कारण हैं युजवेंद्र चहल जिन्होंने इस स्टेडियम में 52 विकेट अपने नाम किए हैं।

चहल लंबे समय तक आरसीबी के लिए खेले और इसी कारण वह इस मैदान पर सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने के मामले में सबसे आगे हैं। सिराज भी इस टीम के लिए खेल चुके हैं। वह पिछले सीजन तक आरसीबी में ही थी। जहीर ने अभी अपने आईपीएल करियर की शुरुआत इसी टीम के साथ की थी। जहीर के बाद चौथे नंबर पर विनय कुमार हैं जिनके नाम इस स्टेडियम में 27 विकेट लिए हैं।

आईपीएल-2023 से दिखाया दम

साल 2023 से तो सिराज ने इस मैदान पर जमकर कहर ढाया है। वह पावरप्ले में काफी खतरनाक साबित हुए हैं। 2023 से आज तक इस मैदान पर सिराज ने कुल 14 मैच खेले हैं और पावरप्ले में 12 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे मैदानों पर सिराज पीछे रहे हैं। इसी दौरान दूसरे मैदानों पर पावरप्ले में सिराज के आंकड़े देखे जाएं तो 17 मैचों में उन्होंने सात विकेट लिए हैं। ये बताता है कि सिराज को इस मैदान पर गेंदबाजी करना कितना पसंद है।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/03/mohammad-siraj-wreaked-havoc-on-rcb-and-broke-zaheer-khans-record/feed/ 0