UP News – The Hind News https://thehindnews.live Mon, 07 Apr 2025 01:02:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 वाराणसी क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ने गोली मारकर की आत्महत्या, 6 महीने से सस्पेंड थे https://thehindnews.live/2025/04/07/varanasi-crime-branch-inspector-commits-suicide-by-shooting-himself/ https://thehindnews.live/2025/04/07/varanasi-crime-branch-inspector-commits-suicide-by-shooting-himself/#respond Mon, 07 Apr 2025 01:02:52 +0000 https://sancharnow.com/?p=28088 कर्नलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले इंस्पेक्टर तरुण पांडेय ने रविवार को लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मार कर आत्‍महत्‍या कर ली। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे तो देखा बेड पर उनका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। उनकी वर्तमान तैनाती वाराणसी क्राइम ब्रांच में थी। आत्‍महत्‍या के पीछे की वजह अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो सकी है।

तरुण की पत्‍नी पूनम भी बेटे के साथ बेंग्‍लुरु में ही रह रही थीं

बता दें कि मूलरूप से गोंडा के नवाबगंज के रहने वाले तरुण कुमार पांडेय प्रयागराज के म्‍योराबाद में मकान बनवा कर रह रहे थे। उनकी बेटी की अंशू की शादी एक मार्च को लखनऊ में थी। बेटा ईशान बेंग्‍लुरु में रहता है। तरुण की पत्‍नी पूनम भी बेटे के साथ बेंग्‍लुरु में ही रह रही थीं। तरुण पिछले 6 महीने से छुट्टी पर थे। रविवार शाम को लगभग 7 बजे वह अपने मकान में अकेले थे।

तरुण कुमार बीमारी से तंग आकर सुसाइड कर लिया: पुलिस

पुलिस ने बताया कि तरुण लाइसेंसी रायफल से खुद को सिर में गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो देखा तरुण कमरे में खून से लथपथ पड़े मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में लग रहा है कि तरुण कुमार बीमारी से तंग आकर सुसाइड कर लिया। घर वालों को जानकारी दे दी गई है।

सितंबर में हुए थे सस्पेंड, एक महीने बाद ही हो गए थे बहाल

तरुण कुमार पांडेय सितंबर 2024 में किसी कारण से सस्पेंड हो गए थे। इसके एक महीने बाद ही यानी अक्टूबर में उनकी बहाली हो गई थी। बहाल होने के बाद वो नवंबर 2024 में प्रयागराज घर आए थे। घर में वो फिसलकर गिर गए थे, जिससे उनके स्पाइनल कार्ड में गहरी चोट लग गई थी। इसके बाद उन्होंने छह माह का मेडिकल ले लिया था। उनका अस्पताल में इलाज चला और उसके बाद दिल्ली में लंबा इलाज चला। 3 महीने पहले उनका दिल्ली में एक बड़ा ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद वो चलने-फिरने लगे थे।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/07/varanasi-crime-branch-inspector-commits-suicide-by-shooting-himself/feed/ 0
मेरठ में हत्या का बदला हत्या! जमानत पर छूटकर आए हत्यारोपी को गोलियों से भूना https://thehindnews.live/2025/04/03/the-accused-who-was-released-on-bail-was-gunned-down/ https://thehindnews.live/2025/04/03/the-accused-who-was-released-on-bail-was-gunned-down/#respond Thu, 03 Apr 2025 10:49:31 +0000 https://sancharnow.com/?p=27968 मेरठ। तीरथ सिंह हत्याकांड का बदला लेने के लिए गांव लतीफपुर के बाहरी छोर पर बाजार में गैंगवार हो गई। तीरथ के पिता प्रभु सिंह ने जमानत पर छूटकर आए तीरथ के हत्यारोपित परमजीत की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी। एक गोली परमजीत के साथी गुरमुख की पीठ पर लगी। परमजीत द्वारा चलाई गोली प्रभु सिंह के कूल्हे में लगी। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने परमजीत को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों को उपचार चल रहा है।

गांव किशनपुर निवासी सिंधी सरदार तीरथ सिंह उर्फ तिहरी की छह जनवरी 2024 को गुरुद्वारा श्री थल्ली साहिब परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में परमजीत सिंह उर्फ गुल्ला निवासी गांव लतीफपुर समेत छह आरोपित जेल गए थे। अक्टूबर 2024 में परमजीत जमानत पर जेल से छूट गया था। तब से वह दिल्ली में रह रहा था। परमजीत सोमवार को अपने घर पहुंचा था।

बुधवार शाम को वह गांव के बाजार में गुरमुख के साथ मछली के पकोड़े खा रहा था। करीब पांच बजे प्रभु सिंह साइकिल पर सब्जी खरीदने के बहाने बाजार में पहुंचा।

बाजार में परमजीत की गोली मारकर हत्या

एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि प्रभु सिंह ने परमजीत के सीने में गोली मार दी। दूसरी गोली गुरमुख की पीठ में लगी। परमजीत ने भी तमंचे से प्रभु सिंह पर फायर किया। चिकित्सकों ने परमजीत को मृत घोषित कर दिया। परमजीत के परिवार ने प्रभु सिंह और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है।

प्रभु सिंह का कहना है कि वह सब्जी खरीदने जा रहा था उसी समय परमजीत ने पहले गोली चलाई। एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि दोनों तरफ से फायरिंग में हत्यारोपित परमजीत की हत्या कर दी गई। उसके साथी और दूसरे पक्ष के प्रभु सिंह को भी गोली लगी है। पुलिस जांच कर रही है।

लतीफपुर के बाहरी छोर स्थित बाजार में गैंगवार की घटना हस्तिनापुर पुलिस की लापरवाही का नतीजा है। हत्यारोपित परमजीत उर्फ गुल्ला के सोमवार को गांव में आने के बाद से ही उसकी हत्या की पटकथा रची जा रही थी, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। परमजीत की पत्नी पहले ही प्रधान दिलदार पर हत्या करने की आशंका जता चुकी थी। इसी डर के चलते जमानत पर छूटने के बाद भी परमजीत गांव में नहीं आया था।

उसके परिवार का आरोप है कि दिलदार ने ही प्रभु सिंह के साथ मिलकर परमजीत की हत्या कराई है। छह जनवरी को किशनपुर में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री थल्ली साहिब के परिसर में अलाव के सामने बैठे किसान तीरथ सिंह उर्फ तिहरी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।

]]>
https://thehindnews.live/2025/04/03/the-accused-who-was-released-on-bail-was-gunned-down/feed/ 0